IND vs ENG: इंग्लैंड कोच ब्रेंडन मैकुलम का बड़ा बयान, टी20 सीरीज के आगाज से पहले बैजबॉल क्रिकेट को लेकर कह दी ये बात

Brendon McCullum Statement on IND vs ENG 1st T20: दोनों टीम के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज का पहला मैच बुधवार को यहां ईडन गार्डंस में खेला जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Brendon McCullum Statement on Bazball Cricket; IND vs ENG 1st T20

IND vs ENG 1st T20I; Brendon McCullum on Bazball Cricket: बल्लेबाजी की आक्रामक शैली ‘बैज़बॉल' के जनक इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum on IND vs ENG 1st T20) ने यह कहकर सभी को हैरान कर दिया कि उनकी टीम भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में बेहद सतर्क होकर खेलेगी. मैकुलम मई 2022 से इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कोच हैं और उनके रहते हुए टीम ने कई अच्छी सफलताएं हासिल की हैं. भारत के खिलाफ सीरीज में हालांकि वह पहली बार सीमित ओवरों के प्रारूप में यह जिम्मेदारी संभालेंगे. मैकुलम ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि यह दौरा मुश्किल होने वाला है क्योंकि हमारा सामना भारत की मजबूत टीम से हो रहा है लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी टीम सतर्क शैली की क्रिकेट खेलेगी.''

दोनों टीम के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज का पहला मैच बुधवार को यहां ईडन गार्डंस में खेला जाएगा. इसके बाद तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की सीरीज होगी जो 19 फरवरी से पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होगी. मैकुलम ने कहा, ‘‘यह शानदार और रोमांचक सीरीज होगी. हमें दो महीने पहले से इसके बारे में पता था और यह शानदार है. ''

भारत के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैच और फरवरी-मार्च में पाकिस्तान और दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी होगी. सोमवार को, न्यूजीलैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज, जो 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 73 गेंदों पर नाबाद 158 रन बनाने के लिए भारत में काफी जाने जाते हैं उन्होनें कहा कि वह इंग्लैंड के अंदाज को बदलने का प्रयास करेगा और उन्हें हर मैच में जीत के लिए जाने के बजाय स्वतंत्र रूप से खेलने के लिए मजबूर करेंगे.

Advertisement

मैकुलम की इंग्लैंड टीम बुधवार को कोलकाता में पहले टी20आई के साथ शुरुआत करेगी, जिसके बाद वह चेन्नई (25 जनवरी), राजकोट (28 जनवरी), पुणे (31 जनवरी) और मुंबई (2 फरवरी) में बाकी चार टी20आई के लिए जाएगी. वनडे नागपुर (6 फरवरी), कटक (9 फरवरी) और अहमदाबाद (12 फरवरी) में खेले जाएंगे. इंग्लैंड बाद में पाकिस्तान के लिए उड़ान भरेगा.  इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में 22 फरवरी को लाहौर में चिर प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा.

Advertisement

(भाषा के इनपुट के साथ)

Featured Video Of The Day
Quran Burning: Masjid के सामने Quran जलाने वाले Salwan Momika को किसने और कहां दी मौत?