ब्रैंडन किंग और केसी कार्टी ने रचा इतिहास, वेस्टइंडीज क्रिकेट के पन्नों में नाम हुआ दर्ज, टॉप 10 की पूरी लिस्ट यहां

Brandon King and Keacy Carty Created History: ब्रैंडन किंग और केसी कार्टी की जोड़ी ने इतिहास रच दिया है. वह वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए वनडे फॉर्मेट में सबसे बड़ी साझेदारी करने वाले नौवीं जोड़ी बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Brandon King and Keacy Carty

Brandon King and Keacy Carty Created History: ब्रैंडन किंग और केसी कार्टी की जोड़ी ने इतिहास रच दिया है. वह वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए वनडे फॉर्मेट में सबसे बड़ी साझेदारी करने वाले नौवीं जोड़ी बन गए हैं. किंग और कार्टी को यह खास उपलब्धि इंग्लैंड के खिलाफ संपन्न हुए तीसरे वनडे मुकाबले में हासिल हुई है. जहां दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 209 रन की बेहतरीन दोहरी शतकीय साझेदारी की. 

ब्रैंडन किंग और केसी कार्टी ने डेसमंड हेन्स और विव रिचर्ड्स को जोड़ी को पछाड़ा 

यही नहीं ब्रैंडन किंग और केसी कार्टी की जोड़ी ने डेसमंड हेन्स और विव रिचर्ड्स को जोड़ी को पछाड़ दिया है. हेन्स और रिचर्ड्स ने साल 1979 में ऑस्ट्रेलिया खिलाफ मेलबर्न में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 205 की दोहरी शतकीय साझेदारी की थी. मगर अब ब्रैंडन किंग और केसी कार्टी ने इंग्लैंड के खिलाफ 209 रन की उम्दा साझेदारी करते हुए हेन्स और रिचर्ड्स की जोड़ी को पीछे छोड़ दिया है. 

वेस्टइंडीज के लिए वनडे में सबसे बड़ी साझेदारियां करने वाली जोड़ी  

372 रन - क्रिस गेल और मार्लन सैमुअल्स - बनाम जिम्बाब्वे - कैनबरा - 2015
365 रन - जॉन कैंपबेल और शाई होप - बनाम आयरलैंड - डबलिन - 2019
258 रन - ड्वेन ब्रावो और दिनेश रामदीन - बनाम बांग्लादेश - बस्सेटेरे    - 2014
226 रन - शिवनारायण चन्द्रपॉल और कार्ल हूपर - बनाम दक्षिण अफ्रीका - पूर्वी लंदन - 1999
221 रन - गॉर्डन ग्रीनिज और विव रिचर्ड्स - बनाम भारत - जमशेदपुर - 1983
218 रन - शिमरोन हेटमायर और शाई होप - बनाम भारत - चेन्नई - 2019
216 रन - शाई होप और निकोलस पूरन - बनाम नेपाल - हरारे - 2023
211 रन - ड्वेन ब्रावो और फिडेल एडवर्ड्स - बनाम न्यूजीलैंड - हैमिल्टन - 2014
209 रन - ब्रैंडन किंग और केसी कार्टी - बनाम इंग्लैंड - ब्रिजटाउन - 2024
205 रन - डेसमंड हेन्स और विव रिचर्ड्स - बनाम ऑस्ट्रेलिया - मेलबर्न - 1979

Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ खूब चला किंग और कार्टी का बल्ला 

ब्रिजटाउन में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाने में कामयाब हुई थी. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने इसे 43 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 267 रन बनाते हुए आसानी से हासिल कर लिया. मैच के दौरान किंग और कार्टी का बल्ला खूब चल. किंग ने पारी का आगाज करते हुए 117 गेंदों में 102 रन का योगदान दिया. वहीं कार्टी तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 114 गेंद में नाबाद 128 रन बनाने में कामयाब रहे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल से भी ज्यादा टैलेंटेड, भारत को जीता चुका है अंडर-19 वर्ल्ड कप, अब यहां जमाया शतक

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ken Betwa River Link Project का शिलान्यास करेंगे PM Modi; Delhi के काम पर आज AAP को घेरेगी Congress