"अब फाइनल की जरूरत नहीं...", भारतीय टीम के पऱफॉर्मेंस को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज के सोशल मीडिया पोस्ट ने मचाई खलबली 

Brad Hogg on World Cup Final: भारत ने अबतक लीग स्टेज में 8 मैच खेले हैं और सभी 8 मैच जीतने में सफल रही है. भारतीय टीम ने हर एक मैच को एकतरफा करके जीता है जिसने विश्व क्रिकेट को चौंका दिया है. अब भारतीय टीम अपना आखिरी लीग ैच 12 नवंबर को खेलेने वाली है. 12 नवंबर को नीदरलैंड्स के साथ भारत का मुकाबला होगा.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
India at World Cup 2023: अबतक वर्ल्ड कप में अजेय है भारतीय टीम

World Cup 2023: भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप (Indian team World Cup) में कमाल का परफॉर्मेंस किया है जिसने फैन्स ही नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट के पूर्व दिग्गजों को हैरान कर दिया है. यही कारण है कि अब कई पूर्व दिग्गजों ने मान लिया है कि भारतीय टीम ही इस बार विश्व विजेता बनेगी. दरअसल, जिस अंदाज में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया था उसने हर फैन्स और क्रिकेट पंडितों के दिल में यह उम्मीद जगा दी है कि भारतीय टीम ही इस बार विश्व विजेता बनेगी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ब्रैड हॉग ने भी एक पोस्ट सोशल मीडिया एक्स पोस्ट किया है जिसने इस बात को और वजन दे दिया है. 

भारत ने जब साउथ अफ्रीका को हराया तो ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने सोशल मीडिया पोस्ट एक्स पर रिएक्ट किया और यह बताया कि अब वर्ल्ड कप में फाइनल की जरूर नहीं है. हॉग ने लिखा है कि, "कल रात के बाद ऐसा लग रहा है कि फाइनल की कोई जरूरत नहीं है, टूर्नामेंट खत्म करने के लिए भारत बनाम रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड का मैच होगा. वे कमाल कर रहे हैं.". पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

बता दें कि भारत ने अबतक लीग स्टेज में 8 मैच खेले हैं और सभी 8 मैच जीतने में सफल रही है. भारतीय टीम ने हर एक मैच को एकतरफा करके जीता है जिसने विश्व क्रिकेट को चौंका दिया है. अब भारतीय टीम अपना आखिरी लीग ैच 12 नवंबर को खेलेने वाली है. 12 नवंबर को नीदरलैंड्स के साथ भारत का मुकाबला होगा. 

इस समय वर्ल्ड कप में तीन टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गई है. भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलियाई टीम. अब एक और टीम बची है जो सेमीफाइनल में पहुंचेगी. नंबर 4 के लिए पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीम की लड़ाई है. वैसे, ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को हराकर उनकी उम्मीद को तगड़ा झटका दिया है. अब न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम ऐसी टीम है जो सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. न्यूजीलैंड को श्रीलंका के साथ मुकाबला खेलना है तो वहीं पाकिस्तान को इंग्लैंड के साथ मुकाबला खेलना है. 

Advertisement

न्यूजीलैंड यदि श्रीलंका को हरा देगी तो फिर सेमीफाइनल की रेस में पाकिस्तान से आगे हो जाएगी. वहीं, पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ मैच जीत पाने में सफल रहती है तो दोनों टीमों के अंक 10-10 हो जाएंगे. ऐसे में जिसका रन रेट ज्यादा होगा वह टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी. बत ादें कि 2019 के वर्ल्ड कप में भी रन रेट के आधार पर न्यूजीलैंड की टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया था. पिछले वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम के अंक बराबर थे. जिसके बाद रन रेट के आधार पर कीवी टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी. 

Featured Video Of The Day
Viral Video: मातम में बदली Pola Festival की खुशियां, बेकाबू बैल ने 15 लोगों को कुचला! Sambhaji Nagar
Topics mentioned in this article