Brad Hogg Mocks Mohammad Rizwan Interview Skill: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी ब्रैड हॉग मौजूदा समय में अपने किसी अच्छे कार्य के लिए नहीं, बल्कि गलत कारणों की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में उन्होंने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया था. जिसमें वह पाकिस्तानी मौजूदा कप्तान मोहम्मद रिजवान की अंग्रेजी का मजाक उड़ाते हुए नजर आ रहे थे.
दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में उन्हें एक साक्षात्कारकर्ता (Interviewer) के रूप में देखा जा रहा है. जहां वह रिजवान की तरह दिखने वाले शख्स के साथ बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. हॉग ने पूछा आप विराट के बारे में क्या सोचते हैं?
इसपर शख्स कहता है, 'मैं और विराट एक तरह के हैं. विराट पानी पीते हैं और मैं भी पानी पीता हूं. वो भी खाना खाते हैं, मैं भी खाना खाता हूं. हम दोनों एक ही तरह हैं. कोई अंतर नहीं है.'
ब्रैड हॉग को सोशल मीडिया पर किया जा रहा है ट्रोल
@ibrahimtariqbut नाम के शख्स ने अपने दिल की बात साझा करते हुए लिखा, 'हम उपमहाद्वीप में रहने वाले लोगों को इस उपनिवेशवादी मानसिकता से बाहर निकलना चाहिए. अंग्रेजी हमारी भाषा या मातृभाषा नहीं है. इसके अलावा हमारे खिलाड़ियों को उर्दू में बोलना चाहिए और अपने अनुवादक को साथ ले जाना चाहिए.'
@crictweetingg नाम के क्रिकेट प्रेमी ने लिखा है, 'मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई लोग ब्रैड हॉग पर शर्मिंदा हो रहे होंगे.'
@maheshtalkad नाम के फैन ने लिखा है, 'गलत. आप किसी को सार्वजनिक रूप से शर्मिंदा नहीं कर सकते हैं. यह सही भावना से नहीं किया गया है.'
कौन हैं ब्रैड हॉग?
ब्रैड हॉग ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर हैं. उन्होंने कंगारू टीम के लिए इंटरनेशनल लेवल पर कुल सात टेस्ट, 123 वनडे और 15 टी20 मुकाबलों में हिस्सा लिया. इस बीच वह टेस्ट की 13 पारियों में 54.88 की औसत से 17, वनडे की 113 पारियों में 26.85 की औसत से 156 और टी20 की 15 पारियों में 53.29 की औसत से सात सफलता प्राप्त करने में कामयाब रहे.
बात करें उनके बल्लेबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट की 10 पारियों में 26.57 की औसत से 186, वनडे की 65 पारियों में 20.26 की औसत से 790 और टी20 की चार पारियों में 13.75 की औसत से 55 रन बनाए.