Brad Hogg on strongest team in IPL 2025: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ब्रैड हॉग ने उस टीम के बारे में बात की है जिसे वो इस आईपीएल में सबसे खतरनाक टीम मानते हैं. हॉग ने धोनी की सीएसके को सबसे संतुलित टीम करार दिया है. बता दें कि 23 मार्च को सीएसके अपना पहला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलने वाली है. वहीं, टूर्नामेंट का पहला मैच केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा. इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज ने उस टीम के बारे मे ंबात की है जो इस बार टूर्नामेंट में अच्छा परफॉर्मेंस कर सकती है.
ब्रैड हॉग ने एक इंटरव्यू में कहा, "मुझे लगता है कि चेन्नई, उन्होंने एक बेहतरीन टीम का चयन किया है. उन्होंने विदेशी खिलाड़ियों की मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप बनाई है, फिर गेंदबाजों डिपार्मेट भी मजबूत है. इसके अलावा दूसरी टीम मुंबई इंडियंस हैं. हालांकि बुमराह खेलेंगे या नहीं, देखने वाली बात होगी, उम्मीद है कि बुमराह फिट होंगे. अगर वह फिट नहीं हैं तो मुंबई थोड़ी परेशानी में है."
ब्रैड हॉग ने आरसीबी को लेकर भी बात की और माना है कि आरसीबी नए कप्तान के साथ खेल रही है लेकिन टीम अच्छा परफॉर्मेंस कर पाएगी या नहीं, इसमें संदेह है. हॉग ने कहा, "मुझे लगता कि आरसीबी वहां नहीं होगी, आरसीबी के प्रशंसकों को यह पसंद नहीं आएगा, लेकिन देखो आरसीबी के पास शायद सबसे अच्छी लाइनअप है, उनका गेंदबाजी आक्रमण वास्तव में अच्छा है, मैं बस उनके मध्य क्रम के बारे में चिंतित हूं, शायद यही मेरे लिए बड़ी चिंता है और एक नया कप्तान है, पाटीदार के नेतृत्व में खेलना है. नई टीम के साथ आरसीबी खेलने वाली है. लेकिन प्लेऑफ में उनके सामने जी की संभावना मुझे कम नजर आ रही है. "
चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) – ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, डेवोन कॉन्वे, राहुल त्रिपाठी, रचिन रवींद्र, आर. अश्विन, खलील अहमद, नूर अहमद, विजय शंकर, सैम करन, शेख रशीद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुड्डा, गुरजपनीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवर्टन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ
रॉयल चैंलेंजर्स बंगलुरु (RCB) – रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भांडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी
मुंबई इंडियंस (MI) – हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रयान रिकेल्टन, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, मिचेल सेंटनर, रीस टॉप्ली, कृष्णन श्रीजीत, राज अंगद बावा, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, लिजाद विलियम्स, विग्नेश पुथुर