ब्रैड हैडिन ने टीम इंडिया को दिया सुझाव, क्या शुभमन गिल मानेंगे बात?

Brad Haddin Big Statement: ब्रैड हैडिन का मानना है कि भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में खराब फील्डिंग की समस्या से उबरने के लिए अपने रवैये में बदलाव करना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Brad Haddin

Brad Haddin Big Statement: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन का मानना है कि शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में खराब फील्डिंग की समस्या से उबरने के लिए अपने रवैये में बदलाव करना होगा. भारतीय क्षेत्ररक्षकों खासकर यशस्वी जायसवाल ने पहले टेस्ट मैच में कई कैच टपकाए थे. भारत को बेन स्टोक्स की टीम ने पांच विकेट से हराकर श्रृंखला में 1-0 से बढत बना ली. 

ऑस्ट्रेलिया के लिए 66 टेस्ट खेल चुके हैडिन ने कहा, 'हर दौर में हर महान टीम फील्डिंग में भी शानदार रही है. शुभमन गिल को भी इस टीम में इसकी शुरूआत करनी चाहिए. इसके लिए रवैये में बदलाव की जरूरत है. आप अच्छी फील्डिंग करना चाहते हैं और हर समय प्रतिस्पर्धी रहना चाहते हैं, यह रवैये की बात है.'

हैडिन ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग में भी कैचिंग का स्तर बहुत खराब था. उन्होंने कहा, 'इस साल आईपीएल में कैचिंग बहुत ही लचर रही. हमने प्रतिभाशाली गेंदबाजों और बल्लेबाजों की बात की लेकिन असल समस्या कैचिंग की थी.'

उन्होंने कहा, 'मैं इतना जरूर कहूंगा कि सर्वश्रेष्ठ फील्डिंग टीम बनने का तरीका तलाशना होगा क्योंकि प्रतिभा की कमी नहीं है.'

यह भी पढ़ें- जोश हेजलवुड ने 'पंजा' लगाते ही मिचेल जॉनसन को छोड़ा पीछे, ये दो दिग्गज भी नहीं बच पाए

Featured Video Of The Day
Trump Tariff पर तनाव, PM Modi का आत्मनिर्भर दांव! | Independence Day 2025
Topics mentioned in this article