T20 Blast टूर्नामेंट में Brad Currie ने हवा में छलांग लगाकर लपका अद्भुत कैच, आखें खुली रह जाएंगी

T20 Blast Brad Currie Catch: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik on Brad Currie Catch) ने करी के प्रयास को "अब तक के सबसे महान कैचों में से एक" बताया.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
T20 Blast Brad Currie Catch

T20 Blast Brad Currie Catch: ससेक्स के ब्रैड करी ने शुक्रवार को द होव में हैम्पशायर हॉक्स (Hampshire Hawks) के खिलाफ अपनी तरफ से टी20 ब्लास्ट फिक्सचर के दौरान अब तक के सर्वश्रेष्ठ कैच में से एक कैच लेने के बाद इंटरनेट पर तूफान मचा दिया है. यह मौका हैम्पशायर के लक्ष्य का पीछा करने के आखिरी ओवर में हुई. 11 गेंदों में 23 रनों की आवश्यकता थी और हैम्पशायर के बेनी हॉवेल (Benny Howell) ने टाइमल मिल्स (Tymal Mills) को मिडविकेट पर छक्का लगाने की कोशिश की.

हालांकि, ब्रैड करी (Brad Currie) ने मानों कुछ और सोच रखा था. गेंद को लपकने के लिए दूर से ही दौरते हुए आए और हवा में छलांग लगाते हुए क्रिकेट के सुनहरे कैच में से एक के तौर पर इसे यादगार बना दिया. भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik on Brad Currie Catch) ने करी के प्रयास को "अब तक के सबसे महान कैचों में से एक" बताया.

Advertisement
Advertisement

"अब तक के सबसे महान कैचों में से एक होना चाहिए, कूद लगाने से पहले वह जितनी दूरी तय करता है ..उफउह." ओली कार्टर और करी स्टार थे क्योंकि ससेक्स शार्क ने होव में हैम्पशायर हॉक्स को इस सीज़न के टी20 ब्लास्ट में केवल तीसरी जीत का दावा करने के लिए परेशान किया.

कार्टर ने प्रारूप में अपने छठे खेल में सिर्फ 33 गेंदों में 64 रन बनाए, जिससे नंबर 3 पर छह चौके और चार छक्के लगाने का मौका मिला. 24 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज करी ने पारी की शुरुआत में नुकसान पहुंचाया उन्होंने हैम्पशायर को 24/4 पर गिराने के लिए तीन विकेट लिए. उनके प्रयासों के लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Bill: Muzaffarnagar में वक्फ विधेयक का विरोध करने वाले 300 से ज्यादा लोगों को नोटिस जारी
Topics mentioned in this article