खालिदा जिया के निधन की वजह से मंगलवार को 'बीपीएल' में खेले जाने वाले मैच स्थगित

BPL Match Postponed due to Khaleda Zia Death: खालिदा जिया दो बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रहीं. वह देश की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं. उनका पहला कार्यकाल 1991 से 1996 तक और दूसरा कार्यकाल 2001 से 2006 तक था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
BPL Match Postponed due to Khaleda Zia Death

BPL Match Postponed due to Khaleda Zia Death: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन मंगलवार को ढाका के एक अस्पताल में हो गया. बांग्लादेश के लिए यह राष्ट्रीय शोक का समय है. पूर्व प्रधानमंत्री के निधन की वजह से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में मंगलवार को खेले जाने वाले मैच स्थगित कर दिए हैं. यह घोषणा खालिदा जिया के निधन के कुछ देर बाद की गई. 

 बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा, "बीसीबी इस देश में क्रिकेट की तरक्की के लिए खालिदा जिया के आशीर्वाद और शुभकामनाओं को शुक्रिया के साथ याद करता है. प्रधानमंत्री के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने बांग्लादेश में क्रिकेट के विकास के लिए बहुत सहयोग किया. उनके सहयोग की वजह से ही देश में क्रिकेट की संरचना में सुधार और देश भर में खेल के विकास में मदद मिली. उनके सपने और हौसलों ने आज खेल में हो रही तरक्की का रास्ता बनाने में मदद की."

बोर्ड ने कहा, "देश के शोक और बेगम खालिदा जिया की विरासत के सम्मान में, बांग्लादेश प्रीमियर लीग में मंगलवार के मैच स्थगित करने की घोषणा की जाती है. मैचों को रीशेड्यूल किया जाएगा. मैचों की नई तारीखों की जानकारी सही समय पर दी जाएगी."

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में मंगलवार को दो मैच खेले जाने थे. सिल्हट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पहला मैच 12:30 बजे से सिल्हट टाइटंस और चटगांव रॉयल्स के बीच, जबकि दूसरा मैच ढाका कैपिटल्स और रंगपुर राइडर्स के बीच शाम 5:30 बजे से खेला जाना था. 

खालिदा जिया दो बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रहीं. वह देश की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं. उनका पहला कार्यकाल 1991 से 1996 तक और दूसरा कार्यकाल 2001 से 2006 तक था. खालिदा जिया देश के पूर्व राष्ट्रपति जियाउर रहमान की पत्नी थीं. वह 1984 से अपने पति द्वारा बनाई गई बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष थीं. बांग्लादेश में क्रिकेट के उत्थान में खालिदा जिया और उनके छोटे बेटे अराफात रहमान कोको का अहम योगदान रहा था. 
 

Featured Video Of The Day
Priyanka Gandhi के बेटे Raihan Vadra गर्लफ्रेंड Aviva Baig से करेंगे सगाई | Rahul Gandhi | Congress
Topics mentioned in this article