IND vs AUS: मैथ्यू हेडन की भविष्यवाणी, 3-1 से इस टीम को बताया बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का विजेता

Border Gavaskar Winner Prediction by Matthew Hayden, पर्थ में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. सीरीज में भारतीय टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है. बता दें कि साल 1991/92 के बाद यह पहली बार है जब भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज खेलने वाली है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IND vs AUS Test Series Winner Precition

Matthew Hayden predicts the winner of BGT 2024-25: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के विजेता टीम को लेकर भविष्यवाणी की है. बता दें कि पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. भारतीय टीम पिछले दो ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जीत हासिल करने में सफल रही है. ऐसे में क्या इस बार टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने की हैट्रिक बना पाएगी. बता दें कि अभी हाल ही में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था. जिससे टीम इंडिया के मनोबल  पर असर जरूर पड़ा होगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम इस बार भारत को हर हाल में हराने के इरादे के साथ टेस्ट सीरीज का इंतजार कर रही है. 

ये भी पढ़ें-  जायसवाल- गिल नहीं, माइकल क्लार्क ने बताया उन दो भारतीय खिलाड़ियों का नाम जिसके दम पर ऑस्ट्रेलिया में मचा सकती है खलबली

वहीं, अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने सीरीज को लेकर भविष्यवाणी की है. क्लब प्रेयरी फायर के यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए हेडन ने खुद का प्रेडिक्शन  दिया और बताया कि इस बार यह सीरीज काफी कमाल का होगा."

हेडन ने प्रेडिक्शन करते हुए सीधे तौर पर ऑस्ट्रेलिया को सीरीज जीत का दावेदार बताया है. हेडन ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि '3-1 से ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज जीतने में सफल रहेगी". पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कहा कि, देखिए मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया 3-1 से सीरीज जीतने में सफल रहेगा. सिडनी में हो सकता है कि ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल का सामना करना पड़े.लेकिन ऑस्ट्रेलिया, भारतीय टीम पर हावी रहेगी."

Advertisement

इसके साथ -साथ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने ये भी बताया कि इस सीरीज में 4 ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने खेल से सीरीज का परिणाम बदल सकते हैं. हेडन ने कहा कि, देखिए बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में मुझे लगता है कि 4 खिलाड़ी काफी अहम होने वाले हैं.  स्मिथ फॉर्म, कोहली फॉर्म , पैट कमिंस की कप्तानी और गेंदबाजी फॉर्म और जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी फॉर्म, ये ऐसे 4 खिलाड़ी हैं जो सीरीज का परिणाम को बदलने की क्षमता रखते हैं."

Advertisement

बता दें कि पर्थ में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. सीरीज में भारतीय टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है. बता दें कि साल 1991/92 के बाद यह पहली बार है जब भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज खेलने वाली है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
आज की 5 बड़ी खबरें | Waqf Law | Supreme Court | Mamata Banerjee | Robert Vadra |National Herald Case