बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने की आईपीएल में खेलने की इच्छा जाहिर तो हरभजन सिंह ने दिया शानदार जवाब

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान आईपीएल फाइनल में कॉमेंट्री कर  रहे हैं और इस दौरान उन्होंने क्रिकेट खेलने की इच्छा जाहिर की. साथी कॉमंटेटर और भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने उन्हें सलाह दी शाहरुख खान आपके दोस्त हैं

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
कॉमेंट्री के दौरान बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने KKR में खेलने की इच्छा जाहिर कर दी.
नई दिल्ली:

आईपीएल 2022(IPL 2022) का फाइनल मुकाबला राज्स्थान रॉयल्स(RR) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जा रहा है जिसमें राजस्थान ने टॉस जीतकर पहल बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. राजस्थान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 130 रन बनाए.  कॉमेंट्री के दौरान बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने KKR में खेलने की इच्छा जाहिर कर दी. 

यह पढ़ें- IPL 2022 Final: फाइनल में लगा बॉलीवुड स्टार्स का मेला, आमिर खान-अक्षय कुमार पर चढ़ा क्रिकेट का खुमार- Video

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान आईपीएल फाइनल में कॉमेंट्री कर  रहे हैं और इस दौरान उन्होंने क्रिकेट खेलने की इच्छा जाहिर की. साथी कॉमंटेटर और भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने उन्हें सलाह दी शाहरुख खान आपके दोस्त हैं आपको अगर खेलना है तो आप उनकी टीम से खेल सकते हैं. इस पर आमिर खान ने कहा कि हां मैं शाहरुख खान से इस बारे में बात करूंगा कि  मुझे उस टीम में खिला लें. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- IPL Final: फाइनल से पहले ही इन 3 नजारों ने खड़े कर दिए करोड़ों भारतीयों कें रोंगटे, videos से जानें हाल

Advertisement

ये सारा वाक्या उस समय का है जब आमिर खान आईपीएल फाइनल के दौरान कॉमेंट्री कर रहे थे. अगर मैच की बात करें तो इस फाइनल मुकाबले में जोश बटलर एक बार फिर से राजस्थान के लिए स्टार बल्लेबाज साबित हुए. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने अपने शुरुआती 12 ओवरों में तीन विकेट खोलकर सिर्फ 79 रन बनाए थे.  राजस्थान ने इस फाइनल मुकाबले में कोई बदलाव नहीं किया जबकि गुजरात की टीम ने एक बदलवा करते हुए जोसेफ अलजारी की जगह लॉकी फर्ग्यूसनको टीम में शामिल किया है. इस मैच में लॉकी ने सबसे तेज गेंद 157.3 KMPH की स्पीड से गेंद फेंकी है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: Delhi Metro के बाहर मास्क बांट रहे हैं BJP नेता | Shorts