धवन से मिले 'बॉलीवुड के धवन', मिलकर बुझाई पहेलियां, भारतीय क्रिकेटरों से मिलकर 'बच्चे' बने एक्टर

शिखर धवन एंड टीम 18 अगस्त से जिम्बाब्वे में शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलने जा रहे हैं. इस दौरे में बाएं हाथ के बल्लेबाज उप-कप्तान होंगे, जबकि केएल राहुल की कप्तानी करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Shikhar Dhawan से मिले Varun Dhawan
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) ने शनिवार को स्टार ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और जिम्बाब्वे के लिए रवाना हो रही भारतीय टीम के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की. उन्होंने मजाक में ये भी कहा कि भारतीय ओपनर ने उनसे कुछ पहेलियाँ बुझाई. वरुण धवन के साथ उनकी पत्नी (Varun Dhawan Wife) नताशा दलाल के भी टीम इंडिया (Team India) के साथ पोज किया. जुग जुग जियो एक्टर ने ट्वीट किया, "सुबह 4 बजे मैं एक कैंडी की दुकान में एक लड़के की तरह था. भारतीय क्रिकेट टीम से मिलने और उनके आने वाले दौरे के बारे में बातचीत करने के लिए बहुत उत्साहित था. साथ ही शिखर धवन ने मुझसे कुछ पहेलियां सुलझाई."

धवन एंड टीम 18 अगस्त से जिम्बाब्वे में शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलने जा रहे हैं. इस दौरे में बाएं हाथ के बल्लेबाज उप-कप्तान होंगे, जबकि केएल राहुल की कप्तानी करेंगे.

Advertisement

इससे पहले, जिम्बाब्वे दौरे (India tour of Zimbabwe) के लिए शिखर धवन को टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया गया था, लेकिन केएल राहुल (KL Rahul) के फिट घोषित होने के बाद दाएं हाथ के बल्लेबाज को कप्तानी सौंप दी गई.

Advertisement

जिम्बाब्वे के लिए टीम इंडिया ने शनिवार को उड़ान भरी. BCCI ने सोशल मीडिया में उनकी तस्वीरें शेयर कर जानकारी दी.

Advertisement

भारत ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके घर पर वाइट बॉल सीरीज (West Indies India Series) खेली. तीन मैचों की वनडे सीरीज में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी में भारत ने कैरेबियाई टीम को 3-0 से हराया.

Advertisement

टीम इंडिया: केएल राहुल (कप्तान) शिखर धवन (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर , कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर. 

VIDEOS: इस तरह मनाया गया Satwiksairaj Rankireddy का जन्मदिन, जश्न के दौरान शर्मा गए B'day Boy 

जिम्बाब्वे के लिए निकली Team India, लेकिन फैंस के बीच इस बात को लेकर नाराजगी, BCCI को बनाया निशाना- Pics

अगस्त के महीने में MS Dhoni ने सोशल मीडिया पर फिर किया बड़ा ‘धमाका', दो साल पहले इसी तरह अचानक लिया था संन्यास

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: RJD ने शुरु की चुनाव की तैयारी, हर बूथ पर मौजूद होंगे कार्यकर्ता | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article