IPL 2025 से पहले BCCI को लगा बड़ा झटका, इस दिग्गज ने छोड़ा साथ, मोहम्मद शमी-जसप्रीत बुमराह का करियर बचाने में निभाया है अहम रोल

Nitin Patel Resign From BCCI: आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले बीसीसीआई को बड़ा झटका लगा है क्योंकि उसके स्पोर्ट्स साइंग विंग के हेड नितिन पटेल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और वो नोटिस पीरियड पर चल रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
IPL 2025 से पहले BCCI को लगा बड़ा झटका, इस दिग्गज ने छोड़ा साथ, मोहम्मद शमी-जसप्रीत बुमराह का करियर बचाने में निभाया है अहम रोल
Nitin Patel: बीसीसीआई के स्पोर्ट्स साइंस विंग के प्रमुख नितिन पटेल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है

Nitin Patel Resign from Sports Science wing: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले बड़ा झटका लगता है क्योंकि उसके स्पोर्ट्स साइंस विंग के प्रमुख नितिन पटेल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो नितिन नोटिस पीरियड पर चल रहे हैं और बीसीसीआई जल्द ही उनके स्थान के लिए आवेदन मंगा सकती है. बता दें, नितिन ने अपने तीन साल के कार्यकाल के दौरान मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत जैसे कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर्स के रिहैब में अहम भूमिका निभाई है.

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, नितिन पटेल, जो चोट और कार्यभार प्रबंधन की देखरेख और अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेटरों के रिहैब के लिए जिम्मेदार हैं, जल्द ही बेंगलुरु में नव-निर्मित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस छोड़ देंगे. भारत और मुंबई इंडियंस के पूर्व फिजियो पटेल वर्तमान में अपनी नोटिस अवधि पूरी कर रहे हैं और इस महीने के अंत तक बेंगलुरु केंद्र - पूर्व में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) से बाहर निकल सकते हैं. समझा जाता है कि बीसीसीआई उनका रिप्लेसमेंट ढूंढने के लिए विज्ञापन लायेगा.

नितिन पटेल सीधे तौर पर वीवीएस लक्ष्मण को रिपोर्ट करते हैं. अप्रैल 2022 में एनसीए में शामिल होने के बाद से उन्होंने व्यक्तिगत रूप से प्रमुख अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की रिकवरी और प्रबंधन की देखरेख की है. अपने तीन साल के कार्यकाल के दौरान, जिनके रिहैब में अहम भूमिका निभाई है उसमें जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल शामिल थे.

Advertisement

हाल तक, वह मोहम्मद शमी के रिहैब की देखरेख कर रहे थे, जिन्होंने लगभग 15 महीने एक्शन से बाहर रहने के बाद वापसी की थी. मोहम्मद शमी ने अपनी वापसी के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया और भारत की जीत में अहम भूमिक निभाई. फिलहाल माना जा रहा है कि वह जनवरी से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर चल रहे बुमराह के रिहैब का प्रबंधन कर रहे हैं.

Advertisement

पटेल बीसीसीआई द्वारा नव निर्मित स्पोर्ट्स साइंस विंग के प्रमुख के रूप में नियुक्त पहले व्यक्ति थे. खिलाड़ियों के लगातार चोटों से जूझने के कारण बीसीसीआई ने यह सेंटर बनाया, जिसे हाई-परफॉर्मेंस सेंटर भी कहा जा रहा है. यह पूर्व बीसीसीआई सचिव जय शाह का ड्रीम प्रोजेक्ट था और पटेल इस सुविधा में एक महत्वपूर्ण पदाधिकारी थे.

Advertisement

बीसीसीआई अधिकारियों के बीच आम धारणा यह है कि स्पोर्ट्स साइंस विंग और पटेल दोनों सराहनीय काम कर रहे हैं. बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी निश्चित रूप से इस विचार से सहमत हैं. सेंटर और विंग की एक असाधारण उपलब्धि श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमरा जैसे खिलाड़ियों को 2023 विश्व कप के लिए पूरी तरह से तैयार करना था.

Advertisement

इस दौरान दोनों खिलाड़ियों की क्रमशः न्यूजीलैंड और इंग्लैंड में समय पर सर्जरी हुई और भारतीय टीम में उनकी वापसी सटीकता के साथ प्लान की गई. भारत के सबसे सफल अभियान में बुमराह और अय्यर ने अहम भूमिका निभाई. एनसीए की एक अन्य विशेषता भारतीय टीम और कोच राहुल द्रविड़ के साथ समन्वय था. तत्कालीन मुख्य कोच राहुल द्रविड़ चोट, कार्यभार और रिहैब की पूरी प्रक्रिया में साइंस विंग के साथ पूरी तरह से शामिल थे. हालांकि, नितिन पटेन ने अचानक से इस्तीफा क्यों दिया है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन माना जाता है कि पटेल ने अपने कागजात जमा कर दिए हैं.

यह भी पढ़ें: IPL Most Sixes: रोहित-कोहली नहीं बल्कि इस बल्लेबाज के नाम है IPL इतिहास में सबसे अधिक छक्कों का रिकॉर्ड, देखें टॉप-10 की लिस्ट

यह भी पढ़ें: IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद को मिली बड़ी खुशखबरी, धमाल मचाने के लिए तैयार है धाकड़ ऑल-राउंडर, पास किया फिटनेस टेस्ट

Featured Video Of The Day
Pakistan की 'नफरत' वाली साजिश का Asaduddin Owaisi ने किया पर्दाफाश! | India Pak Tension