भुवनेश्वर कुमार हार मानने को राजी नहीं, मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिखाया दम, तो फैंस समर्थन में आगे आए

टीम इंडिया से बाहर चल रहे भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने अपना आखिरी मैच पिछले साल नवंबर में खेला था. और तभी से वह साइड लाइन चल रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
नई दिल्ली:

एक तरफ World Cup 2023 धीरे-धीरे अपना शबाब की ओर बढ़ रहा है, तो दूसरे तरह भारत का घरेलू टी20 प्रीमियर टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) भी देश के अलग-अलग हिस्सों में खेला जा रहा है. कई युवा खिलाड़ी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, तो टीम इंडिया से बाहर चल रहे अनुभवी खिलाड़ी भी सेलेक्टरों को मैसेज दे रहे हैं कि अभी उनमें खासी क्रिकेट बाकी है. इन्हीं में से एक टीम इंडिया से बाहर चल रहे भुवनेश्वर कुमार (Bhunveshar Kumar) भी शामिल हैं. भुवी ने उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हुए चार मैचों में दस विकेट चटकाए हैं. कर्नाटक के खिलाफ खेले गए हालिया मैच में भुवनेश्वर ने 3.3 ओवरों में सिर्फ 16 रन देकर 5 विकेट लिए.

Advertisement

इस प्रदर्शन से मानो भुवनेश्वर ने कह दिया है कि भले ही उन्हें World Cup 2023 से दूर रख गया हो, लेकिन वह हार नहीं मानने जा रहे. कुमार करीब पिछले एक साल से टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं उन्होंने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच में जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था, तो आखिरी टी20 उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ नवंबर 2022 में खेला था. इसी मैच के बाद से वह साइडलाइन चल रहे हैं.बहरहाल, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और कर्नाटक के खिलाफ पांच विकेट चटकाने के बाद उनके प्रदर्शन की गूंज फैंस तक पहुंची, तो सोशल मीडिया पर उनके समर्थन में कमेंटों की बाढ़ आ गई. हां इसे एक वापसी की अच्छी कोशिश के रूप में देखा जा सकता है. परफॉरमेंस बता रही है कि भुवनेश्वर अभी हार मानने को राजी नहीं हैं

Advertisement

ऐसे भी विचार हैं. बड़ा वर्ग का माना है कि अब भुवनेश्वर के लिए वापसी करना खासा मुश्किल है. सिरे से खारिज कर रहे हैं यह फैन

Advertisement
Advertisement

इस प्रशंसक का मानना है कि भुवी अभी भी शार्दुल ठाकुर से बेहतर हैं, और वह बल्ले से भी अच्छा योगदान भी दे सकते हैं

Featured Video Of The Day
Seelampur Murder Case: Lady Don Zikra ने पूछताछ में बताई कुणाल की हत्या की वजह | Hamaara Bharat