भुवनेश्वर कुमार बनें पिता, सचिन, रैना समेत इन भारतीय खिलाड़ियों ने खास अंदाज में दी शुभकामनाएं

भुवनेश्वर कुमार के पिता बनने की खबर सामने आते ही पूरा सोशल मीडिया गुलजार हो गया है. लोग अपने-अपने तरीके से स्टार भारतीय क्रिकेटर को शुभकामनाएं दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
भुवनेश्वर कुमार बनें पिता
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भुवनेश्वर कुमार बनें पिता
  • सचिन, रैना समेत इन भारतीय खिलाड़ियों ने दी बधाई
  • भुवनेश्वर 23 नवंबर साल 2017 में नूपुर नागर से बंधे थे शादी के बंधन में
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) के 31 वर्षीय दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) बीते बुधवार को एक बेटी के पिता बनें. दिग्गज तेज गेंदबाज की पत्नी का नाम नूपुर नागर (Nupur Nagar) है. नूपुर ने राजधानी दिल्ली (Delhi) के एक निजी अस्पताल में बेटी को जन्म देते हुए पूरे परिवार को खुश होने का मौका दिया है. भुवनेश्वर के पिता होने की खबर होने की पुष्टि सर्वप्रथम मेरठ जिला क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष राकेश गोयल ने की. उन्होंने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि भुवनेश्वर कुमार की पत्नी ने बेटी को जन्म दिया है और मां एवं बेटी दोनों पूरी तरह से स्वस्थ एवं सुरक्षित हैं. कुमार के पिता बनने की खबर सामने आते ही पूरा सोशल मीडिया गुलजार हो गया. लोगों ने अपने-अपने तरीके से स्टार भारतीय क्रिकेटर को शुभकामनाएं दीं. इसी कड़ी में देश के कुछ दिग्गज क्रिकेटरों ने भी ट्वीट करते हुए भुवनेश्वर कुमार को शुभकामनाएं दी हैं, जो इस प्रकार हैं- 

भुवनेश्वर कुमार द्वारा शेयर किया गया वीडियो:

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar): 

खेल जगत में 'क्रिकेट के भगवान' के रूप में खास उपलब्धि हासिल करने वाले भारतीय पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भुवनेश्वर कुमार को खास अंदाज में बधाई है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई! पितृत्व की इस रोमांचक सफर के लिए मेरी शुभकामनाएं.'

सुरेश रैना (Suresh Raina):

रुद्र प्रताप सिंह (Rudra Pratap Singh):

भारतीय खिलाड़ियों के अलावा भुवनेश्वर कुमार के चाहने वालों ने भी ट्वीट करते हुए उन्हें बधाई दी है, जो इस प्रकार हैं- 

बता दें भुवनेश्वर कुमार और नूपुर नागर की शादी 23 नवंबर साल 2017 में हुई थी. नुपुर पेशे से इंजीनियर हैं. उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा देहरादून से प्राप्त की. इसके पश्चात् वह मेरठ चली गईं. यहां उन्होंने 12वीं तक पढाई की. आगे के उच्च शिक्षा के लिए उन्होंने नोएडा का रुख किया. यहां से उन्होंने बीटेक की पढ़ाई पूरी की.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack का गद्दार टीचर! | कौन है Mohammed Yusuf Kataria? | Top News | Breaking News