"भाई संभल के, करियर खत्म हो जाएगा", यश दयाल की पोस्ट पर दी सफाई का रिएक्शन

यश दयाल (Yash Dayal) ने कहा, "आज मेरे इंस्टाग्राम अकाउंट से दो स्टोरी पोस्ट की गयीं. ये दोनों ही मेरे द्वारा पोस्ट नहीं की गयीं. मैंने मामले की जानकारी संबद्ध प्रशासकों तक पहुंचा दी है क्योंकि मुझे लगता है कि कोई शख्स मेरे अकाउंट का इस्तेमाल कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
गुजरात टाइंट्स के पेसर Yash Dayal पोस्ट के कारण सोमवार को काफी देर तक ट्रेंड करते रहे
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सोमवार को ट्रेंड करते रहे यश दयाल
  • मेरे इंस्टाग्राम से हुयी छेड़छाड़-दयाल
  • इंस्टाग्राम से हुयी विवादित पोस्ट पर दी पेसर ने सफायी!
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

रिंकू के हाथों लगातार पांछ छ्क्के खाने वाले उत्तर प्रदेश के लेफ्टी पेसर यश दयाल (Yash Dayal asks apology ) ने उनके अकाउंट को हैक कर पोस्ट की गयीं विवादित स्टोरियों के लिए माफी मांगी है. सोमवार सुबह यश दयाल (Yash Dayal) उस समय चर्चा का विषय बन गए, जब क्रिकेट फैंस ने उनके इंस्टाग्राम पेज पर विवादित पोस्ट देखीं. लेकिन जल्द ही इन पोस्ट को हटा लिया गया, लेकिन एक घंटे बाद हटायी गई इन पोस्टों को तब तक न केवल बड़ी संख्या में फैंस देख चुके थे, बल्कि इसके स्क्रीन शॉट भी ले चुके थे. बाद में मीडिया में जारी बयान में दयाल ने कहा कि किसी शख्स ने उनके इंस्टग्राम अकाउंट का इस्तेमाल किया और इसी ने विवादित कमेंट पोस्ट किए. दयाल ट्विटर पर ट्रेंड हुए और उन्हें लेकर चर्चा हुयी, तो उन्होंने इस मामले पर सफायी दी.

SPECIAL STORIES:

विंडीज और अमेरिका खो सकते हैं 2024 टी20 विश्व कप की मेजबानी, आईसीसी कर रही इन विकल्पों पर विचार

दयाल ने कहा, "आज मेरे इंस्टाग्राम अकाउंट से दो स्टोरी पोस्ट की गयीं. ये दोनों ही मेरे द्वारा पोस्ट नहीं की गयीं. मैंने मामले की जानकारी संबद्ध प्रशासकों तक पहुंचा दी है क्योंकि मुझे लगता है कि कोई शख्स मेरे अकाउंट का इस्तेमाल कर रहा है. मैं अपने अकाउंट पर पूरा नियंत्रण हासिल करने की कोशिश कर रहा हूं. मैं सभी समुदायों का सम्मान करता हूं. और आज शेयर की गयी तस्वीरें मेरा सच्चे विश्वास को बयां नहीं करती हैं." दयाल ने स्पष्टीकरण दिया, तो फैंस ने इस पर अच्छी खासी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. फैंस कुछ ऐसे कमेंट कर रहे हैं

Advertisement

सफाई देने के बाद भी फैंस नाराज हैं दयाल से

अगर व्यक्ति विशेष सही भी हो, तो भी उसे ऐसा सहना पड़ता है

मीम्स भी बन रहे हैं

--- ये भी पढ़ें ---

* भारत-ऑस्ट्रेलिया में से कौन सी टीम जीतेगी WTC Final 2023, वसीम अकरम ने की भविष्यवाणी
* WTC Final 2023: भारत में कितने बजे से देख पाएंगे IND -AUS के बीच का फाइनल, पूरी टीम, लाइव टेलीकास्ट और कौन होगा अंपायर, जानें सबकुछ

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND vs ENG Lord's Test Breaking: लॉर्ड्स में 22 रनों से हारा भारत, इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे
Topics mentioned in this article