RCB गेंदबाज विजयकुमार वैशाख ने अपने डेब्यू मैच में किया कमाल, 10 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ मचाई सनसनी

Vijaykumar Vyshak: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने IPL 2023 के 20वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 23 रन से पराजित कर दिया.  दिल्ली कैपिटल्स अभी तक पांच मैचों में जीत का खाता भी नहीं खोल सकी है और लगातार पांचवीं हार से तालिका में अंतिम स्थान पर बरकरार है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
Who is Vijaykumar Vyshak : आरपी सिंह का तोड़ा रिकॉर्ड

Vijaykumar Vyshak: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने IPL 2023 के 20वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 23 रन से पराजित कर दिया.  दिल्ली कैपिटल्स अभी तक पांच मैचों में जीत का खाता भी नहीं खोल सकी है और लगातार पांचवीं हार से तालिका में अंतिम स्थान पर बरकरार है. आरसीबी की ओर से विराट कोहली (Virat Kohli) 50 रन और गेंदबाज विजयकुमार वैशाख (Vijaykumar Vyshak) 20 रन देकर तीन विकेट की मदद से यह मैच आसानी के साथ जीत लिया. मैच में PL 2023 के 20वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 23 रन से पराजित कर दिया. विजयकुमार वैशाख का यह शानदार डेब्यू रहा. 

विजय वैशाख ने डेब्यू  में तोड़ा आरपी सिंह का रिकॉर्ड (Best Bowling Figures by RCB Bowler IPL Debut)

विजय कुमार वैशाख ने अपने डेब्यू मैच में 20 रन देकर 3 विकेट लिए. ऐसा कर उन्होंने पूर्व भारतीय गेंदबाज आरपी सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया. विजय कुमार वैशाख आरसीबी के लिए आईपीएल डेब्यू मैच में  सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड आरपी सिंह के नाम था. RP सिंह ने अपने आरसीबी के लिए डेब्यू मैच खेलते हुए 27 रन देकर 3 विकेट लिए थे. वहीं, वैशाख ने अब 20 रन देकर 3 विकेट अपने डेब्यू मैच में लिए हैं. यानि उन्होंने 10 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आरपी सिंह ने 2013 में यह रिकॉर्ड आरसीबी के लिए बनाया था. बता दें कि रजत पाटिदार के रिप्लेसमेंट के रूप में विजय कुमार वैशाख को आरसीबी ने अपने टीम में शामिल किया था. अपने डेब्यू मैच में वैखाख ने डेविड वॉर्नर, अक्षर पटेल और ललित यादव को आउट करने का कमाल कर दिखाया था. 

Advertisement

विजय कुमार वैशाख कौन है (Who is Vijaykumar Vyshak)
बता दें कि विजय कुमार वैशाख कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट खेला करते हैं. वो अपनी गेंदबाजी में  नकल बॉल और यॉर्कर गेंद का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. यही कारण था कि उन्होंने नकल गेंद पर डेविड वॉर्नर और अक्षर पटेल जैसे बल्लेबाजों को फंसाकर पवेलियन की राह दिखाई थी. विजय कर्नाटक के लिए विजय हजारे ट्रॉफी, रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भी खेल चुके हैं. अपने फर्स्ट क्वलास करियर में विजय ने अबतक 10 मैच में 38 विकेट लिए हैं. लिस्ट ए में उनके नाम 11 विकेट दर्ज है. वहीं, अबतक 14 टी-20 मैच में कुल 22 विकेट लेने कमाल कर करने में सफल रहे हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इस सीजन में विजय ने 10 मैच में कुल 15 विकेट लिए थे. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* VIDEO देखें: विराट ने कुछ इस अंदाज से देखा गांगुली को, तो सोशल मीडिया अपने ही अंदाज में चहक उठा
* VIDEO देखें: कोहली को देखते ही गांगुली को लगा "करंट", मैच के बाद कोई आई कॉन्टैक्ट नहीं, कोई हैंडशेक नहीं

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi School Fees Act BREAKING: स्‍कूलों पर सरकार ने कसी नकेल, फीस एक्‍ट को मिली मंजूरी | CM Rekha