इंग्लैंड ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान, भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट से बेन स्टोक्स हुए बाहर

Ben Stokes Ruled Out: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां मुकाबला 31 जुलाई से चार अगस्त 2025 के बीच केनिंगटन ओवल में खेला जाएगा, बेन स्टोक्स नहीं लेंगे हिस्सा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ben Stokes Ruled Out from 5th Test
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स दाहिने कंधे की चोट के कारण भारत के खिलाफ अंतिम टेस्ट मैच से बाहर हैं
  • उप-कप्तान ओली पोप अब इंग्लैंड टीम की कप्तानी ओवल में शुरू होने वाले पांचवें टेस्ट में करेंगे
  • इंग्लैंड ने जैकब बेथेल, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन और जोश टंग को अंतिम टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

England Playing 11 for 5th Test vs IND; Ben Stokes Ruled Out: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं जिसको लेकर ईसीबी आधिकारिक पुष्टि कर दी है, बेन स्टोक्स दाहिने कंधे की चोट के कारण सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच से बाहर रहेंगे. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि उप-कप्तान ओली पोप अब गुरुवार से ओवल में शुरू होने वाले मैच में टीम की अगुवाई करेंगे, जिसमें इंग्लैंड पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है. चोटिल कप्तान बेन स्टोक्स और मुख्य तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर गुरुवार से भारत के खिलाफ शुरू हो रहे पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे.

स्टोक्स की अनुपस्थिति में ओली पोप टीम की संभालेंगे कमान

स्टोक्स, जिन्होंने टीम का नेतृत्व किया है और बल्ले से कुछ महत्वपूर्ण रन बनाने के साथ-साथ 17 विकेट भी लिए हैं, कंधे की चोट के कारण द ओवल में होने वाले मैच से बाहर रहेंगे, जबकि आर्चर को चार साल के लंबे अंतराल के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने के बाद आराम दिया गया है. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स भी अंतिम टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे.

Advertisement

कप्तान बेन स्टोक्स दाहिने कंधे की चोट के कारण उपलब्ध नहीं हैं. स्पिनर लियाम डॉसन और तेज़ गेंदबाज़ जोफ़्रा आर्चर और ब्रायडन कार्स भी टीम में नहीं हैं. ईसीबी ने कहा, "इंग्लैंड ने जैकब बेथेल को शामिल किया है, जो छठे नंबर पर बल्लेबाज़ी करेंगे. सरे के गेंदबाज़ गस एटकिंसन और जेमी ओवरटन के साथ नॉटिंघमशायर के तेज़ गेंदबाज़ जोश टंग भी टीम में शामिल हैं."

Advertisement

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग.

Advertisement

 

Featured Video Of The Day
Asaduddin Owaisi On Malegaon Blast Case Verdict: धर्म की वजह से उनको निशाना..फैसले पर बोले ओवैसी