Ben Stokes: विश्व कप को देखते हुए वनडे क्रिकेट में वापसी करने वाले बेन स्टोक्स (Ben Stokes vs New Zealand) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में एक ऐसी पारी खेली जिलने विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया. स्टोक्स ने 124 गेंद पर 182 रन की पारी खेली और अपनी पारी में 15 चौके और 9 छक्के लगाकर धमाका कर दिया. स्टोक्स इंग्लैंड की ओर से वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी बन गए. स्टोक्स का वनडे में यह सबसे तेज शतक भी है. इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान ने सिर्फ 76 गेंद पर सेंचुरी लगाने का कमाल कर दिखाया. स्टोक्स ने 182 रन की पारी खेलकर जेसन रॉय के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. रॉय ने साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 180 रन की पारी खेली थी. इसके साथ-साथ स्टोक्स ने एक ऐसा कमाल किया है जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएगें.( ENG vs NZ ODIs)
केवल चौके और छक्के लगाकर बनाए 124 रन, यानी 24 गेंद पर 114 रन (सिर्फ बाउंड्री से बनाए 114 रन)
बता दें कि अपनी 182 रन की पारी में स्टोक्स ने 124 रन सिर्फ चौके और छक्के से जमाए. स्टोक्स ने 15 चौके और 9 छक्के लगाकर अपने वनडे करियर की सबसे बड़ी पारी खेली, यानि बेन स्टोक्स ने अपनी पारी के दौरान 24 गेंद ऐसी खेली जिसपर सिर्फ बाउंड्री लगाने में सफल रहे. स्टोक्स की इस तूफानी पारी ने विश्व क्रिकेट को चौंका दिया है. दरअसल, इसी साल विश्व कप भी खेला जाने वाला है. ऐसे में बेन स्टोक्स का इस तरह से बल्लेबाजी करना यकीनन इंग्लैंड के लिए बड़ी खुशखबरी है.
मैच की बात करें तो स्टोक्स के पास दोहरा शतक लगाने का मौका था लेकिन बड़ा शॉट मारने के चक्कर में आउट हो गए. अपनी पारी में स्टोक्स ने 124 गेंद का सामना किया था.
बता दें कि स्टोक्स के अलावा डेविड मलान ने 95 गेंद पर 96 रन बनाए जिसके कारण इंग्लैंड की टीम 48.1 ओवर में 368 रन बना पाने में सफल रही. मलान और स्टोक्स ने तीसरे विकेट के लिए 199 रन की साझेदारी की जिसने कीवी गेंदबाजों को हैरान और परेशान कर दिया. स्टोक्स का वनडे में यह चौथा शतक है.
इंग्लैंड के द्वारा दिए गए 368 रन के जवाब में कीवी टीम 39 ओवर में 187 रन बनाकर आउट हो गई .न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन ग्लेन फिलिप्स 72 ने बनाए. इंग्लैंड यह मैच 181 रन से जीतने में सफल रहा. बेन स्टोक्स को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
यह भी पढ़ें:
"जीत और हार खेल का हिस्सा है, लेकिन...", पूर्व कप्तान आफरीदी ने पाकिस्तान टीम को लेकर कही बड़ी बात