बेन स्टोक्स ने तोड़ा MS Dhoni का रिकॉर्ड, इंग्लैंड कप्तान ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास

Ben Stokes MS Dhoni, बेन स्टोक्स ने टेस्ट में मचाया तहलका, धोनी का रिकॉर्ड तोड़कर रचा इतिहास, तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को शानदार 3 विकेट से जीत मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Ben Stokes MS Dhoni

Ben Stokes MS Dhoni: इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर टेस्ट सीरीज में पहली जीत हासिल की. बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने इस टेस्ट मैच में कप्तान के तौर पर धोनी (MS Dhoni) का एक खास रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बता दें कि स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने पांचवीं बार टेस्ट में 250 या उससे ज्यादा रनों के टारगेट को सफलता पूर्वक हासिल करने में सफलता पाई है. वहीं, धोनी की कप्तानी में भारत ने 4 बार ऐसा कमाल किया था. इसके अलावा रिकी पोंटिंग और ब्रायन लारा की कप्तानी में उनकी टीम ने 3-3 बार 250 या उससे ज्यादा रनों के टारगेट को टेस्ट में हासिल करने में सफलता पाई थी.  ऐसे में स्टोक्स ने काफी कम समय में धोनी के द्वारा कप्तानी में बनाए गए इस रिकॉर्ड को तोड़कर यकीनन टेस्ट में तहलका मचा दिया है. 

टेस्ट में 250 से अधिक रनों का पीछा करते हुए एक कप्तान के रूप में सर्वाधिक जीत:
5 - बेन स्टोक्स
4 - एमएस धोनी
3- ब्रायन लारा और रिकी पोंटिंग

इसके अलावा स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसे केवल तीसरे कप्तान बने हैं हैं जिनकी क्तानी में खेले गए पहले 17 टेस्ट मैचों में सभी मैचों की परिणाम निकले हैं. बता दें कि अबतक स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड लने 17 मैच खेले हैं जिसमें 12 मैच में इंग्लैंड को जीत मिली है तो वहीं 5 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. हेडिंग्ले के मैदान पर साल 2018 के बाद से इंग्लैंड ने यहां लगातार 5 टेस्ट मैचों जीत हासिल करने का कमाल कर दिखाया है. 

Advertisement

अब टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 19 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा. पहले दो टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली थी, सीरीज में ऑस्ट्रेलिया इस समय इंग्लैंड से 2-1 से आगे है. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* धोनी ने अपना बर्थडे किसके साथ मनाया ? उसकी एक झलक दिखाकर माही ने फैंस को किया बेकाबू, वायरल हुआ video
* IND vs WI: पहले टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारतीय XI, ओपनिंग और नंबर 3 बल्लेबाजी क्रम को लेकर ऐसा बन रहा समीकरण

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nashik: Jindal Company में लगी भीषण आग, 30 घंटे बाद भी नहीं बुझी आग
Topics mentioned in this article