इंग्लैंड के नए कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने काउंटी क्रिकेट में धमाल मचा दिया है. काउंटी डीवीजन-2 के एक मैच में वोसेस्टरशायर (Worcestershire vs Durham) के खिलाफ डरहम की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए बैन स्टोक्स ने गेंदबाजों पर कोई रहम नहीं किया.
बेन स्टोक्स (Ben Stokes) अपनी घातक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और आज उन्होंने इसका प्रूव भी दे दिया. दूसरे दिन का खेल शुरू होने के साथ ही लोगों का खूब मनोरंजन भी हुआ. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अक्सर इतनी तेज बल्लेबाजी कम ही देखने को मिलती है लेकिन बेन स्टोक्स अपने अगल ही अंदाज के लिए जानी जाती है.
डरहम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. डरहम की तरफ से इस मैच का ये तीसरा शतक था. एक ओवर में तो बेन स्टोक्स ने 5 छक्के और एक चौका लगाया. आपको बता दें कि हाल ही में बेन स्टोक्स इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान चुने गए हैं. वह पूर्व कप्तान जो रूट की जगह जिम्मेदारी संभालेंगे. हालांकि इससे पहले वे टीम के उपकप्तान की भूमिका काफी दिनों से निभा ही रहे थे. दूसरे दिन लंच के बाद बेन स्टोक्स की पारी 161 रनों पर खत्म हुई. अपनी पारी के दौरान उन्होंने कुल 17 छक्के और 8 चौके लगाए.