IND vs ENG: "भारत में सीरीज जीतने का...", इंग्लैंड की स्पिन गेंदबाज़ी को लेकर कप्तान स्टोक्स के बयान ने मचाई खलबली

Ben Stokes on IND vs ENG 2nd Test: इस सीरीज से पहले इंग्लैंड के खेमें में स्पिन गेंदबाजों में अनुभव के कमी की चर्चा हो रही थी लेकिन स्टोक्स ने कहा कि वह ऐसी बातों को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
IND vs ENG 2nd Test: Ben Stokes on Spin Bowling

IND vs ENG 2nd Test: भारत को पांच मैचों की श्रृंखला के पहले मुकाबले में 28 रन से हराने वाले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने इस दौरे से पहले ही कहा था कि टीम में जिन खिलाड़ियों का चयन हुआ है, वे भारत को उसकी धरती पर मात देने का हमें सर्वश्रेष्ठ मौका देने में सक्षम हैं. टॉम हार्टले ने अपने पहले टेस्ट में ही भारत की दूसरी पारी में सात विकेट लेकर इंग्लैंड को 28 रन से यादगार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इंग्लैंड की टीम हैदराबाद में खेले गये पहले टेस्ट में सिर्फ एक तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) के साथ मैदान में उतरी और उसकी यह रणनीति कामयाब रही.

स्टोक्स (Ben Stokes on England Spin Bowling) ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला के शुरुआती मुकाबले से पहले ‘जियो सिनेमा' को दिये साक्षात्कार में कहा था, ‘‘ मुझे लगता है कि कभी-कभी अनुभवहीनता को ज्यादा बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया जाता है. इसमें हालांकि कोई संदेह नहीं है कि अनुभवी खिलाड़ी खास कर इन परिस्थितियों में अधिक सहज महसूस करता है.''

उन्होंने कहा, ‘‘ इस दौरे के लिए हमने जिन स्पिनरों को चुना है, हमें लगता है कि वे हमें भारत को हराने का सबसे अच्छा मौका देंगे. मेरे लिए, यह सिर्फ स्पिनरों के बारे में नहीं है. यह उनके पास मौजूद प्रतिभा को समझना और उन्हें वहां जाकर उस प्रतिभा को व्यक्त करने की छूट देने के बारे में है. हम चाहते हैं कि वे परिणाम के बारे में ज्यादा चिंता किये बिना अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करें.'' इस सीरीज से पहले इंग्लैंड के खेमें में स्पिन गेंदबाजों में अनुभव के कमी की चर्चा हो रही थी लेकिन स्टोक्स ने कहा कि वह ऐसी बातों को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘एक गेंदबाज के तौर पर आपका का विकेट लेना होता है. एक बल्लेबाज के तौर पर आपका काम रन बनाना होता है. इसके बारे में इससे ज्यादा सोचने से चीजें जटिल होने लगती है. मैं खिलाड़ियों के मन से नतीजे को लेकर डर और चिंता को दूर कर रहा हूं.'' भारत को 2012 में एलिस्टेयर कुक की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम के बाद टेस्ट श्रृंखला में किसी ने नहीं हराया है.

Advertisement

भारत को उसकी सरजमीं पर हरने की चुनौती के बारे में पूछे जाने पर स्टोक्स ने कहा, ‘‘ भारत एक ऐसी जगह है जहां आकर एक भी टेस्ट जीतना मुश्किल है, पांच मैचों की श्रृंखला की तो बात ही छोड़ दीजिए. जो भी टीम यहां आई है उसके लिए यह एक मिशन रहा है कि वह भारत को मात दे. हम इसे समझते हैं और इसका सम्मान करते हैं.'' उन्होंने कहा, ‘‘ यह हमारे लिए एक मौके की तरह है. हमारे पास शानदार मौका है. हमने जो टीम में जिन स्पिनरों, तेज गेंदबाजों और बल्लेबाजों के चुना,  मुझे (Ben Stokes on Test Series Win vs India) लगता है कि यह हमें भारत में श्रृंखला जीतने का सबसे अच्छा मौका देगा.''

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi’s five-nation tour: Ghana से लेकर Namibia...8 दिन में पीएम मोदी करेंगे 5 देशों की यात्रा