बेन स्टोक्स ने की वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा, अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगे आखिरी मैच

उन्होंने इंग्लैंड के लिए आयरलैंड के खिलाफ 2011 में डेब्यू किया था. उन्होंने इंग्लैंड के लिए 104 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें 39.45 की औसत से 2919 रन बनाए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बेन स्टोक्स ने की संन्यास की घोषणा
  • 31 साल के स्टोक्स ने कहा-अब तीनों फॉर्मेट नहीं खेल सकता
  • आखिरी मैच मंगलवार को अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

बेन स्टोक्स ने 31 साल की उम्र में वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. अब वे अफ्रीका के खिलाफ मंगलवार को अपना आखिरी वनडे मुकाबले खेलेंगे. सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर उन्होंने लिखा- मैं इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट में अपना आखिरी मैच मंगलवार को डरहम में खेलूंगा.  

मैंने इस प्रारूप से संन्यास लेने का फैसला किया है. यह मेरे लिए अविश्वसनीय रूप से कठिन निर्णय रहा है.  मैंने इंग्लैंड के लिए अपने साथियों के साथ खेलने के हर मिनट का मजा लिया है. मेरे लिए यह सफर शानदार रहा. आगे उन्होंने कहा कि इस फॉर्मेट में अब शायद अपनी टीम के लिए 100 प्रतिशत नहीं दे सकता. मैं अब तीनों फॉर्मेट में उतना अच्छा क्रिकेट नहीं खेल पाउंगा इसलिए मैंने यह निर्णय लिया है. 

अगर उनके वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड के लिए आयरलैंड के खिलाफ 2011 में डेब्यू किया था. उन्होंने इंग्लैंड के लिए 104 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें 39.45 की औसत से 2919 रन बनाए हैं.

Topics mentioned in this article