"पृथ्वी शॉ के इन हालात के लिए यह ग्रुप बड़ा जिम्मेदार", निराश बचपन के कोच ने बताई वजह

Prithvi Shaw: पिछले दिनों मेगा नीलामी में बिकने में नाकाम रहे पृथ्वी शॉ लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. अब उनके बचपन के कोच ने मामले पर रोशनी डाली है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ अपने करियर के न्यूनतम स्तर पर हैं
नई दिल्ली:

पिछले दिनों आईपीएल (2025) की मेगा ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजी टीमों द्वारा खारिज किए जाने के बाद से ही कभी भारतीय क्रिकेट के अगले सचिन तेंदुलकर करार दिए गए पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. पृथ्वी शॉ 75 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ नीलामी में उतरे पृथ्वी के लिए दूसरे दौर में भी कोई टीम बोली लगाने के लिए राजी नहीं हुई. कुछ दिन पहले कभी शॉ के लिए दिल्ली कैपिटल्स से "सिफारिश" करने वाले पूर्व क्रिकेट प्रवीण आमरे ने भी इस बात पर रोशनी डाली थी कि युवा बल्लेबाज के साथ क्या गलत गया, तो अब उनके बचपन के कोच संतोष पिंगुटकर ने भी कारण गिनवाए हैं, जो अपने चेले के वर्तमान हालात से बहुत ही ज्यादा दुखी हैं. 

यह भी पढ़ें:  " मैंने क्या गलत किया है..." IPL मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे पृथ्वी शॉ ने सोशल मीडिया ट्रोलिंग को लेकर दिया बड़ा बयान

वास्तव में इन दिनों हालात ऐसे हैं कि पृथ्वी के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट में भी मुंबई टीम की इलेवन में जगह बनाने के लिए खासा संघर्ष करना पड़ रहा है. दो राय नहीं कि पृथ्वी के लिए आगे की राह खासी चुनौतीपूर्ण हो चली है. 

Advertisement

एक चैनल से बातचीत में बचपन के कोच संतोष ने कहा, "वह अभी सिर्फ 25 साल के हैं और सकारात्मक यह है कि उम्र उनके साथ है. अगर वह प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट में खुद को बरकरार रखना चाहते हैं, तो वह कड़ी मेहनत करके वापसी कर सकते हैं." कोच ने कहा अगर पृथ्वी आज इस हालात से गुजर रहे हैं, तो उसके पीछे बहुत बड़ी वजह उनका क्रिकेट से बाहर "ग्रुप" में शामिल होना रहा है. 

Advertisement

उन्होंने कहा, "पिछले कुछ समय के दौरान क्रिकेट से बाहर ग्रुप के साथ उनकी गतिविधियां काफी बढ़ गई थीं. वह इन ग्रुपों के साथ ज्यादा व्यस्त रहा, लेकिन इसमें दो राय नहीं कि उसे क्रिकेट से प्यार है. मगर यह भी सच है कि खेल अपने प्यार को वह प्रयासों में तब्दील नहीं कर सका. यही वजह है कि आज पृथ्वी इस दौर से गुजर रहा है. उसे जल्द से जल्द वापसी करनी चाहिए. हर किसी की दुआ उसके साथ है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद Pakistan को कैसा जवाब देना चाहिए? | Top News
Topics mentioned in this article