जिम्बाब्वे को टेस्ट में हराने के बाद पाकिस्तानी टीम ने किया ऐसा नेक काम, जीत लिया फैन्स का दिल- Video

ZIM vs PAK: पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को दोनों टेस्ट मैचों में हराकर सीरीज 2-0 से जीतने में सफलता पाई. पाकिस्तान ने दूसरा टेस्ट मैच एक पारी और 147 रनों से जीतकर सीरीज में शानदार खेल दिखाया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
सीरीज जीतने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने किया यह नेक काम

ZIM vs PAK: पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को दोनों टेस्ट मैचों में हराकर सीरीज 2-0 से जीतने में सफलता पाई. पाकिस्तान ने दूसरा टेस्ट मैच एक पारी और 147 रनों से जीतकर सीरीज में शानदार खेल दिखाया. बता दें कि पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को दोनों टेस्ट में बुरी तरह से जरूर हराया लेकिन एक ऐसा काम भी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम (Pakistani Cricket Team) ने किया है जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है. दरअसल दूसरा टेस्ट मैच जीतने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने दिल जीतने वाला काम किया. टेस्ट सीरीज जीतने के बाद जब पाकिस्तानी क्रिकेट टीम होटल पहुंची तो पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने होटल स्टाफ को क्रिकेट टीम की जर्सी और गिफ्ट भी दिए.

भारत के खिलाफ WTC फाइनल खेलने के बाद संन्यास ले लेगा न्यूजीलैंड का यह संकटमोचन बल्लेबाज

पाकिस्तानी कप्तान बाबर (Babar Azam) ने अपने हाथों से होटल स्टाफ को टी-शर्ट और गिफ्ट देते हुए दिखाई दिए.सोशल मीडिया पर इसका वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट ने शेयर किया है. जिसे देखकर क्रिकेट फैन्स पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के इस जेस्चर को सलाम कर रहे हैं. बता दें कि पाकिस्तानी कप्तान बाबर ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.

Advertisement

SL vs IND: श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी किस धुरंधर को मिलेगी, दो दिग्गज रेस में..

Advertisement
Advertisement

जिम्बाब्वे के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच जीतने के साथ ही पाकिस्तानी कप्तान आजम ऐसे पहले पाक कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने अपने शुरुआती 4 टेस्ट मैचों में लगातार जीत हासिल की हो. इससे पहले कोई भी पाकिस्तानी कप्तान ऐसा कमाल का कारनामा नहीं कर पाया था. 

Advertisement

पिता के निधन के बाद रो रहा था, विराट भैया ने गले लगाकर मुझसे कहा, मैं हूं तुम्हारे साथ, मोहम्मद सिराज हुए भावुक

बाबर आजम की कप्तानी में टीम ने साउथ अफ्रीका को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में हराया था. वहीं, अब जिम्बाब्वे के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच जीतकर इस कमाल के रिकॉर्ड को अपने नाम करने में सफल रहे. बता दें कि बाबर को आईसीसी ने अप्रैल माह का प्लेयर ऑफ द मंथ के तौर पर चुना है. आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब पाने वाले बाबर दुनिया के पहले कप्तान भी बन गए हैं.

Featured Video Of The Day
Jharkhand Elections: झारखंड में वोटिंग में पुरुषों से आगे महिलाएं | Jharkhand Exit Poll | NDTV India
Topics mentioned in this article