क्रिकेट प्रेमियों के आंखों के सामने से अभी आईपीएल 2021 (IPL 2021) का रोमांच धूमिल भी नहीं हुआ है कि बीसीसीआई (BCCI) इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के अगले संस्करण की तैयारी में जुट गई है. इस कड़ी में आगामी सीजन के लिए हाल ही में रिटेंशन प्रक्रिया पूरी की गई. इस दौरान पुरानी आठो टीमों ने अपने कुछ चहेते खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किया. वहीं आगामी सीजन से पहले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में जो दो नई टीमें शिरकत करने वाली हैं उन्हें भी मेगा ऑक्शन से पहले क्रमशः तीन-तीन खिलाड़ियों को चुनने की अनुमति दी गई है.
आईपीएल 2022 के लिए जिन दो टीमों को चुना गया है उसमें अहमदाबाद और लखनऊ का नाम शामिल है. मेगा ऑक्शन से पहले अहमदाबाद की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. दरअसल खबरों के मुताबिक अहमदाबाद की मालिकाना हक वाली कंपनी सीवीसी कैपिटल पर आरोप लगा है कि कंपनी का पैसा इरेलिया नाम की एक दूसरी कंपनी में भी लगा हुआ है. यह कंपनी सट्टेबाजी से जुड़ी कंपनी बताई जा रही है और भारत में सट्टेबाजी पूरी तरह से बैन है.
क्रिकेट के तीनों प्रारूप में चला है अगरकर का जादू, जन्मदिन विशेष पर पढ़ें उनसे सबंधित कुछ रोचक बातें
इस मामले के सामने आने के बाद सवाल खड़ा हो गया है कि एक सट्टेबाजी से जुड़ी कंपनी को आईपीएल में शिरकत करने का मौका कैसे मिल सकता है. इसी कड़ी में हाल ही में बीसीसीआई ने इस मामले की जांच के लिए एक जीसी का गठन किया था. इसकी मीटिंग बीते शुक्रवार को की गई. बताया जा रहा है कि इसका परिणाम तीन-चार दिन में आ जाएंगे.
अगर जांच के दौरान पाया जाता है कि सीवीसी कैपिटल्स का पैसा इरेलिया नामक सट्टेबाजी कंपनी में लगी हुई है तो उसकी जगह ऑक्शन में दूसरे नंबर पर रही अडानी ग्रुप को यह टेंडर दे दिया जाएगा. बता दें अहमदाबाद की टीम के लिए ऑक्शन के दौरान सीवीसी कैपिटल्स और अडानी ग्रुप के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली थी, लेकिन यहां सीवीसी कैपिटल्स ने अडानी ग्रुप को पछाड़ते हुए इस टेंडर को अपने नाम किया था.
जय शाह की स्पिन गेंदबाजी के सामने सौरव गांगुली के बल्ले से धमाल देखिए, जानिए क्या रहा मैच का नतीजा
वहीं इस मामले के प्रकाश में आने के बाद सीवीसी कैपिटल्स के अधिकारियों ने बयान दिया है कि इरेलिया कंपनी का पैसा आईपीएल टीम के लिए इस्तमाल नहीं किया गया है. उनका कहना है कि हमें पता है भारत में सट्टेबाजी बैन है. सीवीसी कैपिटल्स का सट्टेबाजों से कोई लेना देना नहीं है.
सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा
.