अफ्रीका दौरे के लिए BCCI ने लिया फैसला, कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने मीडिया को दी पूरी जानकारी

"मुसीबत की इस घड़ी में हम इनके (साउथ अफ्रीका) साथ हैं लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा के साथ हम कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं करेंगे"

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
भारत की 'ए' टीम सीरीज पूरी करने के लिए दक्षिण अफ्रीका में ही रुकी हुई है
नई दिल्ली:

भारतीय टीम (Team India) के अगले महीने होने वाले अफ्रीका दौरे के लिए हरी झंडी मिल गई है. BCCI के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल (Arun Dhumal) ने मंगलवार को कहा कि दौरा अपने सही समय पर शुरू होगा. उन्होंने कहा कि अगर साउथ अफ्रीका में  COVID-19 संस्करण की इन खबरों के बीच सब कुछ ठीक रहा तो दौरे में हम कोई बदलाव नहीं करने जा रहे. बता दें कि भारत मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट खेलेगा और चार्टर्ड फ्लाइट से 8 या 9 दिसंबर को जोहान्सबर्ग के लिए प्रस्थान करेगा. 

रिटेंशन से पहले ही बिगड़ा मामला ! PK और SRH ने की केएल राहुल और राशिद खान की BCCI से शिकायत- रिपोर्ट

अरुण धूमल (Arun Dhumal) को  इस बात का विश्वास है कि साउथ अफ्रीका (South Africa) में खिलाड़ियों को बायो सिक्योर माहौल मुहैया कराया जाएगा, जिसमें खिलाड़ी सुरक्षित रहेंगे. धूमल ने एक न्यूज ऐजेंसी से बात करते हुए कहा कि साउथ अफ्रीका इस मुसीबत से लड़ रहा है और  हम मुसीबत की  घड़ी में इनके (साउथ अफ्रीका) साथ हैं लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा के साथ हम कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि हम इस पूरे मामले में साउथ अफ्रीका बोर्ड के लगातार बातचीत कर रहे हैं और पूरी कोशिश की जा रही है कि सीरीज हो, लेकिन अगर सिचुएशन खराब हुई तो हम इस बारे में विचार करेंगे. 

Advertisement

Ind vs Nz: अश्विन का खुलासा, हाल ही में क्यों लगा कि अब कभी भारत के लिए टेस्ट नहीं खेल पाएंगे, video

Advertisement

अरुण धूमल ने आगे कहा कि इस मामले में भारत सककार से जो भी निर्देश मिलेंगे उनका ध्यान में रखकर ही आगे काम किया जाएगा. हालांकि कई देशों ने अफ्रीका आने जाने पर रोक भी लगा दी है लेकिन भारत सरकार ने अभी तक ऐसा निर्णय नहीं लिया है. भारत ने हालांकि अफ्रीका देशों में जाने के लिए चेतावनी जरूर जारी की है. आपको बता दें कि भारत 'ए' टीम सीरीज पूरी करने के लिए दक्षिण अफ्रीका में ही रुकी हुई है. दक्षिण अफ्रीका के विदेश मंत्रालय ने यह भी आश्वासन दिया है कि जब भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने इस श्रृंखला के लिए यहां उतरेगी तो उसके लिए "सिक्योर बायो बबल" बनाया जाएगा. भारतीय टीम इस दौरे पर तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी20 मैच खेलेगा.

Advertisement

सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा

. ​

Featured Video Of The Day
Stubble Burning: Amritsar में MAXAR की तस्वीरों ने दिखाई पराली की असलियत, देखें Satellite Images