वनडे मैचों की कप्‍तानी के भविष्‍य को लेकर विराट कोहली से बात करेगी BCCI: सूत्रों ने NDTV से कहा

टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) से अब बीसीसीआई वनडे में कप्तानी के भविष्य को लेकर उनसे बात करने वाला है. NDTV को बीसीसीआई सूत्रों से यह जानकारी मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • वनडे की कप्तानी को लेकर बीसीसीआई करेगा कोहली से बात
  • कोहली ने टी-20 कप्तानी को अलविदा कह दिया है
  • टी-20 टीम के नए कप्तान रोहित शर्मा बनाए गए हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) से अब बीसीसीआई वनडे में कप्तानी के भविष्य को लेकर उनसे बात करने वाला है. NDTV को बीसीसीआई सूत्रों से यह जानकारी मिली है. बीसीसीआई के सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया कि बोर्ड सीमित ओवरों के क्रिकेट में कोहली को कप्तानी के बोझ से मुक्त करना चाहता है ताकि वह अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान दे सकें और अपने रूतबे को फिर से वापसी कर सके. सूत्रों ने एनडीटीवी को आगे बताया कि टीम इंडिया की वनडे कप्तानी में बदलाव साउथ अफ्रीका के खिलाफ 11 जनवरी, 2022 से शुरू होने वाली द्विपक्षीय सीरीज के लिए हो सकता है. ये भी कयास लग रहे हैं कि वनडे की कप्तानी भी रोहित शर्मा को मिल सकती है.

INDvsNZ: पहले टेस्ट में रोहित भी नहीं होंगे टीम इंडिया के कप्तान, चयनकर्ताओं ने लिया बड़ा फैसला

इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी घरेलू टेस्ट सीरीज का सवाल है, सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया कि कोहली ने पहले टेस्ट के लिए आराम करने का विकल्प चुना है, जो 25 नवंबर से कानपुर में शुरू होगा. टीम का नेतृत्व उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) करेंगे.

सूत्रों ने आगे बताया कि रोहित शर्मा को कीवी टीम के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए आराम दिया जाएगा क्योंकि दूसरे टेस्ट मैच और साउथ अफ्रीका में भारत की टेस्ट सीरीज की शुरुआत के बीच बहुत कम अंतर है.

T20 WC: न्यूजीलैंड की जीत के बाद भी खामोश बैठे रह गए थे जेम्स नीशम, अब बताई दिल जीतने वाली वजह

बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप के आगाज से पहले कोहली ने टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था. उसके बाद से ही कयास लगने लगे थे कि कोहली आने वाले समय में क्या वनडे की कप्तानी छोड़ेंगे. वहीं, दूसरी ओर रोहित शर्मा को टी20 टीम का नया कप्तान बना दिया गया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज में रोहित भारत की कप्तानी करेंगे और साथ ही केएल राहुल को उपकप्तान बनाया गया है.

VIDEO:ICC T20 वर्ल्ड कप: 'कीवी टीम में कोई सुपरस्टार नहीं, लेकिन न्‍यूजीलैंड है एक सुपस्टार टीम'

Advertisement

आगे जारी है

Featured Video Of The Day
Pakistani Trap में क्या फंस गए Donald Trump? | Kachehri With Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article