BCCI ने हरमनप्रीत कौर को लेकर लिया यह फैसला, अब भारतीय कप्तान के सामने है यह रास्ता

पिछले दिनों बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की आखिरी सीरीज के मुकाबले में जिसने भी हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) का रूप देखा, वह हैरान रह गया

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
नई दिल्ली:

ऐसा लगता है कि BCCI को भी इस बात का एहसास अच्छी तरह से हो गया है कि उसकी महिला कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने पिछले दिनों बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अच्छा उदाहरण पेश नहीं किया. खत्म हुई तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में अंपायर के खुद को एलबीडब्ल्यू आउट देने के बाद हरमनप्रीत कौर ने स्टंप्स पर बल्ला दे मारा था. और पवेलियन लौटते समय में उन्होंने अंपायर को भी खासा भला-बुरा कहा था. लेकिन इस पर भी भारतीय कप्तान का गुस्सा शांत नहीं हुआ. 

Wi vs Ind 1st ODI: "सैमसन" फील्डिंग करते दिखे, तो कन्फ्यूज्ड फैंस ने कुछ इस अंदाज में किया रिएक्ट

उन्होंने पुरुस्कार वितरण समारोह में खुलकर अंपायरिंग की आलोचना की. और ग्रुप फोटो सेशन के दौरान भी हरमन ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों को ताने कसे, जिससे उनकी टीम वापस लौट गई. इस घटना के लिए ICC ने हरमनप्रीत पर दो मैचों के निलंबन के अलावा उनकी 75 प्रतिशत फीस में कटौती के साथ ही उन्हें डिमेरिट प्वाइंट्स भी दिए. हरमनप्रीत गौर के इस बर्ताव की कई भारतीय दिग्गजों ने तीखी आलोचना करते हुए उन्हें सख्त सजा देने की मांग की थी, जो उन्हें ICC ने दी भी.

Advertisement

शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस ने दौरान सचिव जय शाह ने BCCI का रुख साफ करते हुए कहा कि बोर्ड उनके निलंबन को हटाने या सजा को कम करने के लिए अपील नहीं करेगा. वैसे भी अपील करने की समय सीमा भी खत्म हो चुकी है. शाह ने यह भी कहा कि BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी और एनसीए हेड वीवीएस लक्ष्मण अगले कुछ दिनों के भीतर बर्ताव को लेकर हरमनप्रीत से बात करेंगे.

Advertisement

...हरमनप्रीत के पास बचा अब यह रास्ता
दो मैचों के निलंबन का अर्थ है कि भारतीय कप्तान को क्वार्टरफाइनल और सेमीफाइनल दोनों मुकाबलों से बाहर बैठना  होगा. और फिर उन्हें भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने की सूरत में ही खेलने का मौका मिलेगा. एशियाई खेलों में पुरुष और महिला वर्ग में चार देशों की भागीदारी वाले देशों में सभी टीमें क्वार्टरफाइनल चरण से स्वर्ण पदक की लडाई शुरू करेंगी.

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* ODI WC 2023: भारत-पाकिस्तान मैच का बदल सकता है schedule, सामने आई ये बड़ी वजह - रिपोर्ट
* '6,6,6,6,6,6,4,4,4,4,4' क्रिकेट के 'सिकंदर' का आया भूचाल, 21 गेंद पर ही ठोक डाले 70 रन, गेंदबाजों का बुरा हाल, Video

Featured Video Of The Day
lalu Yadav Health Condition: 88/44 पहुंच गया था लालू का BP अब कैसी है हालत? | Breaking News