Indian Cricket Team: इस समय घरेलू क्रिकेट स्पेक्ट्रम में यकीनन सबसे शानदार फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की चर्चाएं जोरों पर हैं. उनका अब तक का सफर का काफी दिलचस्प रहा है. बल्ले से लगातार प्रदर्शन के बावजूद सरफराज भारतीय टीम (Team India) में एंट्री नहीं ले पाए हैं और ‘भविष्य की योजना' बने रहते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज (India vs Australia Test) के शुरुआती दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ, उसमें ईशान किशन (Ishan Kishan) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को चुना गया लेकिन 'रन-मशीन' सरफराज का नाम नहीं था.
इस बल्लेबाज को नजरअंदाज किए जाने के बारे में भारतीय क्रिकेट बिरादरी अब भी सोच ही रही थी और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के चयनकर्ता ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
स्पोर्टस्टार पर राष्ट्रीय चयनकर्ता श्रीधरन शरथ से जब भारतीय बल्लेबाजी इकाई (BCCI on Sarfaraz Khan) के बारे में पूछा गया, उन्होंने सरफराज की अनुपस्थिति के विषय पर बात की.
वर्तमान इकाई के बारे में बात करते हुए, शरथ ने विराट कोहली, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा जैसे दिग्गजों के साथ-साथ युवा सितारों की भी प्रशंसा की.
उन्होंने कहा, "कोहली अभी भी मैच विनर हैं. चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी में स्थिरता लाते हैं. रोहित शर्मा एक उत्कृष्ट कप्तान और शानदार बल्लेबाज हैं. श्रेयस अय्यर लगातार बने हुए हैं. शुभमन गिल और के.एल. राहुल में वास्तविक क्षमता है."
सरफराज के बारे में पूछे जाने पर, शरथ ने युवा बल्लेबाज (Sarfaraz Khan) के बाहर होने के पीछे ' संयोजन और संतुलन' का कारण बताया.
उन्होंने कहा, "वह निश्चित रूप से हमारे रडार पर हैं. समय आने पर उन्हें उनका हक मिलेगा. टीम चुनते समय हमें संयोजन और संतुलन जैसी चीजों पर विचार करना होगा."
चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट (IND vs AUS Test) के लिए ही टीम का ऐलान किया है. बाकी बचे दो मैचों के लिए टीम का चयन सही समय पर किया जाएगा. सरफराज को भले ही पहले कुछ मैचों के लिए नहीं चुना गया हो, लेकिन सीरीज (Border Gavaskar Trophy) के बाकी मैचों में उन्हें मौका मिल सकता है.