BCCI की समीक्षा बैठक आज, टी20 विश्व कप की हार का कोच राहुल और कप्तान रोहित से लिया जाएगा हिसाब

भारतीय टीम के वर्ल्ड कप (T20 World Cup) अभियान के बाद चेतन शर्मा के नेतृत्व वाली चयन समिति को बर्खास्त कर दिया गया था लेकिन नई समिति का गठन नहीं होने के कारण उन्हें रणजी ट्रॉफी के मैचों पर नजर रखने और श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम चुनने की जिम्मेदारी दी गई.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
BCCI की समीक्षा बैठक आज
नई दिल्ली:

आज यानि 1 जनवरी की दोपहर BCCI के टॉप अधिकारी समीक्षा बैठक करने वाले हैं. जिसमें भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा शामिल होंगे. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से इस मीटिंग में ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में भारत के लचर प्रदर्शन की समीक्षा की जाएगी. द्रविड़ की अनुपस्थिति में भारतीय टीम के साथ रहे NCA (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) के भी बैठक में शामिल होने की उम्मीद है.

श्रीलंका के खिलाफ तीन जनवरी से शुरू हो रहे सीमित ओवरों के मैच (India vs Sri Lanka) से पहले मुंबई में यह बैठक होनी है.

इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल (India vs England) में भारत को 10 विकेट से हराया था. भारत आखिरी बार 2013 के आईसीसी प्रतियोगिता का चैंपियन बना था. टीम ने तब महेन्द्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के नेतृत्व में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था.

Advertisement

बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, “मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण के बीसीसीआई पदाधिकारियों के साथ भारत के प्रदर्शन का विश्लेषण करने की उम्मीद है. इस दौरान 2023 विश्व कप के खाके पर चर्चा होने की उम्मीद है.”

Advertisement

भारतीय टीम के वर्ल्ड कप (T20 World Cup) अभियान के बाद चेतन शर्मा के नेतृत्व वाली चयन समिति को बर्खास्त कर दिया गया था लेकिन नई समिति का गठन नहीं होने के कारण उन्हें रणजी ट्रॉफी के मैचों पर नजर रखने और श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम चुनने की जिम्मेदारी दी गई.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: Golden Temple पर बरसे Pakistani Drone-Missile, Indian Army ने दिया मुह तोड़ जवाब
Topics mentioned in this article