श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई टीम इंडिया के खिलाड़ी इस समय मुंबई के होटल में क्वारंटीन में हैं. मुंबई के होटल में टीम के खिलाड़ियों को खाने में नई डिश परोसी जा रही है. बीसीसीआई (BCCI) ने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है और साथ ही कप्तान शिखर धवन इस नई डिश की खासियत भी बतलाते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें इस नई डिश की रेसिपी कैसे बनती है उसके बारे में बताया गया है. टीम इंडिया के खिलाड़ियों को जो नई डिश पसंद आ रही है उसका नाम 'मॉक डक' है जो खाने में लजीज है.
बेन स्टोक्स ने पुराना हिसाब किया चुकता, कार्लोस ब्रेथवेट की गेंदबाजी पर मचाया गदर- देखें Video
मॉक डक को बनाने वाले शेफ ने कहा कि भारत के खिलाड़ियों को यह डिश काफी पसंद है और कई खिलाड़ी स्पेशल ऑर्डर देकर इस डिश को बनवाते हैं. शेफ के मुताबिक, मॉक डक संजू सैमसन की हॉट फेवरेट है. वहीं, श्रीलंका के दौरे के लिए टीम के नए कप्तान शिखर धवन को भी यह डिश काफी पसंद है और इसकी तारीफ भी वो इस वीडियो में करते हुए नजर आ रहे हैं.
बता दें कि भारत की दूसरे दर्जे की टीम श्रीलंका के दौरे पर जाने वाली है. श्रीलंका के दौरे पर भारत को 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है. इस बार भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ हैं.
श्रीलंका दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ियों को जगह दी गई है. खासकर जिन खिलाड़ियों ने आईपीएल में शानदार परफॉ़र्मेंस किया है उन्हें श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था. खासक चेतन सकारिया और नीतिश राणा जैसे खिलाड़ी को पहली बार भारतीय टीम में जगह दी गई है.