अब सौरव गांगुली ने दिया विराट के बयान का सीधा जवाब, बढ़ सकता है बवाल

गांगुली के बयान का सभी को इंतजार था. गुरुवार को गांगुली ने कोलकाता में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा अब बीसीसीआई इस मुद्दे पर कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करने जा रहा और ना ही कोई आधिकारिक बयान देने जा रहा है". 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
भारतीय टीम अफ्रीका के लिए रवाना हो चुकी है
नई दिल्ली:

अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बीते बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वनडे प्रारूप से कप्तानी से हटने के बाद पहली बार बयान दिया था जिसके बाद मीडिया में काफी बवाल मच गया था. प्रेस कॉन्फ्रेंस  में उन्होंने सौरव गांगुली (SOURAV GANGULY) के बयान को गलत बता दिया जिसमें उन्होंने  कहा कि हमने विराट को टी20 की कप्तानी ना छोड़ने का अनुरोध किया था. इसके बाद अब सभी को गांगुली के रिएक्शन का सभी को इंतजार था. गांगुली से सीधे शब्दों में कहा कि अब इस मसले से बोर्ड खुद ही निपटेगा, इसका मतलब अभी ये  मुद्दा और भी बढ़ सकता है. 

यह पढे़ं- Ashes 2021: बटलर को सुबह तक सब 'SpiderMan' कह रहे थे, शाम को 'बेचारा' जानिए क्यों

गांगुली ने इस पर कोलकाता में कहा कि मुझे अब इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोलना. गुरुवार को भारतीय टीम (Indian Team) दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना हो चुकी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए कई पूर्व खिलाड़ियों ने भी इस पर अपनी राय दी है. कपिल देव ने कहा कि इस मुद्दे को गलत समय पर उछाला जा रहा है. गांगुली के बयान का सभी को इंतजार था. गुरुवार को गांगुली ने कोलकाता में पत्रकारों से सवाल का जवाब देते हुए कहा कि -"मुझे अब इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोलना, बीसीसीआई अब इस मसले पर अब अपने हिसाब से निपटेगी. अब बीसीसीआई इस मुद्दे पर कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करने जा रहा और ना ही कोई आधिकारिक बयान देने जा रहा है". 

यह भी पढे़ं- विराट-गांगुली विवाद पर आया कपिल देव का बयान, बोले- 'ये बात ठीक नहीं'

इस तरह की चर्चा थी कि बीसीसीआई ने कोहली की विस्फोटक प्रेस कांफ्रेंस के बाद चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा को मीडिया को संबोधित करने को कहा गया था लेकिन बोर्ड ने अंतत: कोई बयानबाजी नहीं की. बुधवार को कोहली के बयान से प्रशासकों के साथ उनका तनाव उभरकर सामने आया था. कोहली ने गांगुली के बयान के संदर्भ में कहा था, ‘‘जो फैसला किया गया उसे लेकर जो भी संवाद हुआ, उसके बारे में जो भी कहा गया वह गलत है. ''

Advertisement

आपको बता दें कि बुधवार को विराट कोहली (Virat Kohli) ने साउथ अफ्रीका रवाना होने से पहले एक प्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस मुद्दे को और भी हवा दे दी थी. इससे पहले गांगुली ने 9 दिसंबर को एएनआई को बताया था कि उन्होंने विराट को निजी तौर पर टी20 की कप्तानी ना छोड़ने की बात कही थी जिसे विराट ने साफ मना कर दिया है. 

Advertisement

'डेढ़ घंटे की बैठक, आखिर में कहा- आप कप्तान नहीं'

. ​

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results: 'कांग्रेस अपने साथ-साथ दूसरों को..' NDA की प्रचंड जीत के बाद JP Nadda