सौरव गांगुली की अध्यक्षता में बीसीसीआई की बैठक, रणजी ट्रॉफी पर आई बड़ी अपडेट

धूमल ने कहा कि बीसीसीआई  (BCCI) की योजना 27 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आयोजन करने की है और ऐसे में एक चरण में रणजी ट्राफी का आयोजन संभव नहीं लगता है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
पहले रणजी ट्रॉफी का आयोजन 13 जनवरी से किया जाना था
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने गुरुवार को कहा कि बोर्ड रणजी ट्राफी को दो चरणों में आयोजित करने की योजना बना रहा है. देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण बोर्ड को यह प्रथम श्रेणी प्रतियोगिता स्थगित करनी पड़ी थी. रणजी ट्राफी में 38 टीम भाग लेती हैं. उसका आयोजन 13 जनवरी से किया जाना था लेकिन कोविड-19 की तीसरी लहर के कारण उसे अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया.

यह पढे़ं- IPL मेगा ऑक्शन से पहले KKR में होगी एक और 'नीलामी', खुलेंगे सारे राज, आप भी ले सकते हैं भाग, देखिए Video

बीसीसीआई  (BCCI) की योजना 27 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आयोजन करने की है और ऐसे में एक चरण में रणजी ट्राफी का आयोजन संभव नहीं लगता है लेकिन कई राज्य इकाईयों के आग्रह के बाद बोर्ड इसको लेकर बैठक में चर्चा की. धूमल ने बैठक के बाद  कहा, ‘‘हम रणजी ट्राफी के आयोजन की संभावना तलाश रहे हैं. जब इसे स्थगित किया गया तब मामले बढ़ रहे थे. अब लगता है कि मामले कम हो रहे हैं. संचालन टीम इस पर काम कर रही है कि क्या हम अगले महीने लीग चरण का आयोजन कर सकते हैं और बाकी टूर्नामेंट बाद में (आईपीएल) पूरा कर सकते हैं.''

Advertisement

Photo Credit: PTI

यह भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर ने किया राहुल द्रविड़ का समर्थन, बोले कि "द वॉल" सब जानते हैं

बैठक में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और सचिव जय शाह (Jay Shah) ने भी हिस्सा लिया. अभी की योजना के अनुसार लीग चरण का आयोजन फरवरी से मार्च तक एक महीने करने की है जबकि अगला चरण जून – जुलाई में आयोजित किया जाएगा जबकि देश के कुछ क्षेत्रों में मानसून शुरू हो जाता है जबकि कुछ हिस्सों में गर्मी अपने चरम पर होती है.

Advertisement

धूमल ने कहा, ‘‘संचालन टीम मौसम के अलावा स्थलों की उपलब्धता और खिलाड़ियों की उपलब्धता पर भी काम करेगी. हम टूर्नामेंट के आयोजन के इच्छुक हैं और इसलिए हम खिलाड़ियों की सुरक्षा से समझौता किये बिना इसके आयोजन के लिये संभावनाएं तलाश रहे हैं. महामारी के कारण पिछले सत्र में भी रणजी ट्राफी का आयोजन नहीं हो पाया था.

Advertisement

First Class Cricket और Test Match Cricket में क्या अंतर होता है

Featured Video Of The Day
PM Modi in Kuwait: घोड़ा, जूलरी, Maha Kumbh... कुवैत में भारतीय मूल के लोगों से क्या बोले पीएम मोदी?