BCCI नें पंत, बुमराह सहित जारी किया 5 खिलाड़ियों की चोट का अपडेट, फैंस के लिए अच्छी खबर

फिलहाल NCA सभी पांचों खिलाड़ियों पर बारीक नजर रखे हुए हैं. और अगले कुछ दिनों में प्रैक्टिस मैचों के बाद इनको लेकर कोई अंतिम फैसला लिया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नई दिल्ली:

करोड़ों भारतीय प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर है. BCCI ने पांच खिलाड़ियों की चोट को लेकर अपडेट जारी किया है, जो फिलहाल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में पुनर्वास कार्यक्रम से गुजर रहे हैं. ये पांचों खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), प्रसिद्ध कृष्णा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और दुर्घटना में घायल हुए विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) हैं. ये सभी पांचों खिलाड़ी अलग-अलग प्रकति की चोट से पिछले खासे लंबे समय से जूझ रहे हैं. लेकिन फैंस के लिए अच्छी बात यह है कि इन्होंने बहुत तेजी से प्रगति की है. खासतौर पर BCC ऋषभ पंत की प्रगति से बहुत ही खुश है.

SPECIAL STORY:

हैरानी की बात: पाकिस्तान की आयशा नसीम का सिर्फ18 साल की उम्र में संन्यास, इस वजह से लिया फैसला

BCCI ने जारी प्रेस रिलीज में कहका कि दोनों तेज गेंदबाज अपने पुनर्वास कार्यक्रम के आखिरी दौर में है. और दोनों ही नेट पर पूरे जोश के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं. ये दोनों जल्द ही कुछ प्रैक्टिस मैचों में हिस्सा लेंगे, जिन्हें NCA आयोजित करेगा. बयान के मुताबिक BCCI मेडिकल टीम इन दोनों की ही प्रगति से खुश हैं. दोनों को लेकर कोई भी आखिरी फैसला अभ्यास मैचों में इनकी गेंदबाजी के बाद ही लिया जाएगा. 

वहीं, केएल और श्रेयस के फैंस के लिए भी अच्छी खबर है. इन दोनों ने नेट पर  फिर से बैटिंग करना शुरू कर दिया है. साथ ही, ये अलग-अलग फिटनेस ड्रिल और स्ट्रेंथ बढ़ाने वाली एक्सरसाइज पर भी काम कर रहे हैं. मेडिकल टीम इनकी प्रगति से भी संतुष्ट है. अगले कुछ दिनों में इनकी तीव्रता बढ़ाने के अलावा स्ट्रेंथ और कौशल पर भी काम किया जाएगा. 

वहीं, विकेटकीपर ऋषभ पंत और ने अपने पुनर्वास कार्यक्रम में उम्मीद से बेहतर प्रगति की है. और इस विकेटकीपर ने नेट पर कीपिंग और बैटिंग करना शुरू कर दिया है. पंत फिलहाल उनके लिए खास तौर पर डिजाइन किए गए फिटनेस प्रोग्राम पर अमल कर रहे हैं. इसमें स्ट्रेंथ, फ्लेक्सिबिलिटी और रनिंग शामिल है. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* Virat Kohli: विराट ने रच दिया नया कीर्तिमान, 500वें मुकाबले में सचिन के साथ इस खास क्लब में हुए शामिल, विश्व क्रिकेट में मचाया तहलका

* Virat Kohli: विराट ने रच दिया नया कीर्तिमान, 500वें मुकाबले में सचिन के साथ इस खास क्लब में हुए शामिल, विश्व क्रिकेट में मचाया तहलका

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Address Nation: 'Terror और Trade एक साथ नहीं चल सकते': पाकिस्तान पर PM Modi | Indian Army