BCCI annual contract: पहले ही काफी विलंबित हो चुका बीसीसीआई का साल 2024-25 के सालाना अनुबंधित खिलाड़ियों के नामों का ऐलान जल्द ही किया जाएगा. इस बार के अनुबंध में कई चौंकाने वाले नाम देखने को मिल सकते हैं. इसके तहत बोर्ड कुछ उदीयमान खिलाड़ियों को छूट दे सकता है, जो नियम के हिसाब से अनुबंध पाने के हकदार नहीं हैं. इस सूची में सबसे ऊपर नाम लेफ्टी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) का नाम सबसे ऊपर है. इस समय अभिषेक टी20 के दुनिया के सबसे चमकते खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्हें अनुबंध की कैटेगिरी 'सी' में शामिल किया जा सकता है. इसके तहत उन्हें सालाना एक करोड़ रुपये सालाना फीस मिलेगी.
यह है वर्तमान में नियम
बोर्ड से सालाना अनुबंध पाने के वर्तमान नियम के तहत, 'जो भी खिलाड़ी समय विशेष में देश के लिए कम से कम तीन टेस्ट, 8 वनडे या 10 टी20 मैच खेलता है, तो वह स्वत: ही सालाना अनुबंध की कैटेगिरी 'सी' का पात्र हो जाएगा.' कुल मिलाकर अभिषेक ने 17 टी20 खेले हैं, जबकि समय विशेष में अक्तूबर से सितंबर के बीच 12 टी20 मैच खेले हैं.
नितीश रेड्डी और हर्षित राणा भी हैं रेस में
अभिषेक के अलावा 21 साल के नितीश रेड्डी भी अनुबंध हासिल करने की रेस में है. उन्होंने 5 टेस्ट, 4 टी20 मैच खेले हैं. और खेले टेस्ट मैचों की संख्या को देखते हुए उन्हें अनुबंध मिल जाना चाहिए. कुछ ऐसा ही हर्षित राणा के बारे में कहा जा सकता है. राणा ने 2 टेस्ट, 5 वनडे और 1 टी20 मैच खेला है. और वह तीनों फॉर्मेटों में से किसी के लिए भी क्वालीफाई नहीं करते, लेकिन कुल मिलाकर उन्होंने समय विशेष में खासे मैच खेले हैं. वहीं, चार वनडे और 18 टी20 मैच खेलने वाले वरुण चक्रवर्ती को भी सूची में होना चाहिए. साथ ही, श्रेयस अय्यर की भी वापसी तय है, जिन्होंने हाल ही में बल्ले से मानो आग लगा दी है.
'ए+' कैटेगिरी में ज्यादा बदलाव नहीं
सबसे शीर्ष कैटेगिरी में बदलाव की कोई उम्मीद नहीं है. और रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा की स्थिति बरकरार रहने की उम्मीद है. BCCI अगले कुछ दिनों में सपोर्ट स्टॉफ के नामों के साथ ही अनुबंध का ऐलान कर सकता है. इससे जुड़े निर्णय पहले ही लिए जा चुके हैं और बस इसका आधिकारिक ऐलान होना ही बाकी है.