चैंपियंस ट्रॉफी की जर्सी पर भारतीय खिलाड़ी लगाएंगे पाकिस्तान का लोगो? जानें बीसीसीआई ने क्या कहा

ICC Champions Trophy 2025: बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है भारतीय टीम आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा ‘पोशाक संबंधी सभी दिशानिर्देशों’ का पालन करेगी

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
BCCI

ICC Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा ‘पोशाक संबंधी सभी दिशानिर्देशों' का पालन करेगी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव देवजीत सैकिया ने बुधवार (22 जनवरी 2025) ‘पीटीआई' से इस जानकारी को साझा करते हुए उन अटकलों को खारिज किया कि बोर्ड ने टीम की आधिकारिक जर्सी पर पाकिस्तान का नाम लिखने पर आपत्ति जताई है.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से पाकिस्तान में हो रहा है. भारत ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए पाकिस्तान जाने से इन्कार कर दिया था और वह अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा. सैकिया ने ‘पीटीआई' से कहा, 'चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान बीसीसीआई पोशाक से जुड़े आईसीसी के हर नियम का पालन करेगी.'

उन्होंने आगे कहा, 'अन्य टीमें ‘लोगो' और पोशाक से जुड़े नियमों के संबंध में जो भी करेंगी, हम उसका पूरी तरह से पालन करेंगे.' 

सैकिया ने हालांकि यह नहीं बताया कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कप्तानों के संवाददाता सम्मेलन और आधिकारिक फोटो शूट सहित आईसीसी के टूर्नामेंट पूर्व कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए पाकिस्तान जायेंगे या नहीं.

उन्होंने कहा, 'रोहित शर्मा आईसीसी मीडिया कार्यक्रमों के लिए पाकिस्तान जाएंगे या नहीं, यह अभी भी तय नहीं है.'

यह भी पढ़ें- '3-2 से जीतेगा', भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबले में किसे मिलेगी जीत? माइकल वॉन ने पहले ही कर दी भविष्यवाणी

Featured Video Of The Day
Maharashtra सरकार का बड़ा फैसला, अब Tourists की सुरक्षा के लिए बनेगा 'महाराष्ट्र पर्यटन सुरक्षा दल'
Topics mentioned in this article