IND VS PAK: मोहसिन नकवी की सीनाजोरी पर BCCI की दो टूक- एशिया कप किसी की बपौती नहीं, हमारे हवाले करो

BCCI React on Asia Cup 2025 Trophy: बीसीसीआई ने ट्रॉफी को अपने होटल ले जाने के नकवी के कदम को 'बचकाना और अस्वीकार्य' बताया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
BCCI React on Asia Cup 2025 Trophy:
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • BCCI ने एशियाई क्रिकेट परिषद की वार्षिक बैठक में भारत को ट्रॉफी न दिए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है.
  • ACC अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने भारत को ट्रॉफी देने को लेकर दो शर्तें रखी हैं
  • शर्तों में दुबई में ट्रॉफी फंक्शन आयोजित करना और टेस्ट प्लेयिंग नेशन्स की मीटिंग कर निर्णय लेना शामिल है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

बीसीसीआई ने एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) की वार्षिक आम बैठक (AGM) में भारत को एशिया कप विजेता ट्रॉफी न दिए जाने पर "कड़ी आपत्ति" जताई, लेकिन संस्था के अध्यक्ष मोहसिन नकवी "अभी भी सहमत नहीं" हुए. एशिया कप जीतने के बाद भी टीम इंडिया को ट्रॉफी नहीं दिए जाने को लेकर बीसीसीआई ने ACC के AGM मीटिंग में विरोध दर्ज कराया है और कहा है की भारत को तुरंत ट्रॉफी सौपी जानी चाहिए. इससे पहले रविवार को भारत को ट्रॉफी नहीं दी गई क्योंकि उन्होंने नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था. नकवी पाकिस्तान सरकार में मंत्री और देश के क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं.

ACC चीफ मोहसिन नकवी ने दो शर्त रखी है

1. एशिया कप की ट्रॉफी के लिए दुबई में फंक्शन रखा जाए और यहां आकर भारतीय टीम ट्रॉफी ले सकती है.
2. टेस्ट प्लेयिंग नेशन्स भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान आपस में मीटिंग कर एशिया कप ट्रॉफी के बारे में फैसला कर लें.

BCCI ने जताया कड़ा विरोध

आपको बता दें की बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और पूर्व कोषाध्यक्ष आशीष शेलार यहां हुई एजीएम में बोर्ड के प्रतिनिधि थे. जानकारी के मुताबिक बैठक में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करने वाले राजीव शुक्ला ने नकवी से कड़े सवाल पूछे. शुक्ला ने कथित तौर पर चर्चा के दौरान कहा, "विजेता टीम को ट्रॉफी क्यों नहीं सौंपी गई? एसीसी ट्रॉफी किसी व्यक्ति की निजी संपत्ति नहीं है."

आईएएनएस को मिली जानकारी के मुताबिक एशिया कप ट्रॉफी पर बीसीसीआई ने अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि हमें ट्रॉफी सौंपी जानी चाहिए. जरूरत पड़ने पर हम इसे सीधे एसीसी कार्यालय से ले लेंगे. बैठक में एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने बीसीसीआई से ट्रॉफी मुद्दे पर बातचीत का प्रस्ताव दिया, जिसे बीसीसीआई की तरफ से साफ इनकार कर दिया. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कहा कि कोई बातचीत नहीं होगी, ट्रॉफी हमारी है.

बीसीसीआई द्वारा कई बार मांगे जाने के बाद भी नकवी ट्रॉफी सौंपने को तैयार नहीं हुए. मामले में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अब आईसीसी में आधिकारिक शिकायत दर्ज कराने की तैयारी कर रहा है.

मोहसिन नकवी ने किया दावा 'कोई लिखित सूचना नहीं दी गई थी'

बैठक में मोहसिन नकवी ने दावा किया कि एसीसी को कोई लिखित सूचना नहीं दी गई थी कि भारतीय टीम उनसे ट्रॉफी स्वीकार नहीं करेगी. सूत्रों के मुताबिक, नकवी ने बैठक के दौरान भारत टीम को एशिया कप जीत की बधाई भी नहीं दी. उन्होंने नेपाल और मंगोलिया को एसीसी में शामिल होने पर बधाई दी, लेकिन भारत का जिक्र नहीं किया.

Advertisement

कहां है एशिया कप ट्रॉफी

एशिया कप ट्रॉफी एसीसी कार्यालय में है और अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह विजेता टीम के सदस्यों तक कब पहुंचेगी. एसीसी के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, "भारत ने आज एसीसी की बैठक में ट्रॉफी न दिए जाने और मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी द्वारा किए गए ड्रामे पर कड़ी आपत्ति जताई."

सूत्र ने आगे कहा, "शुक्लाजी ने स्पष्ट रूप से कहा कि ट्रॉफी विजेता टीम को सौंप दी जानी चाहिए. यह एक एसीसी ट्रॉफी है और किसी व्यक्ति की नहीं है." हालांकि, सूत्र ने कहा कि नकवी "अभी भी ट्रॉफी देने के लिए सहमत नहीं हुए हैं."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Baba Chaitanyananda का रंगीन जाल EXPOSED: 17 लड़कियों से छेड़छाड़ का पूरा किस्सा | Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article