IND vs WI: BCCI ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए किया टीम इंडिया के कार्यक्रम का ऐलान, यहां जानें पूरी डिटेल

India Tour of West Indies Schedule: सीरीज की शुरुआत दो टेस्ट से होगी, पहला मैच 12 जुलाई से डोमिनिका में शुरू होगा. दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से त्रिनिदाद में शुरू होगा.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
India Tour of West Indies 2023

BCCI Announced Team India Schedule For WI Tour: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को टीम इंडिया के वेस्टइंडीज दौरे के कार्यक्रम (IND vs WI Schedule 2023) की घोषणा की. सीरीज की शुरुआत दो टेस्ट से होगी, पहला मैच 12 जुलाई से डोमिनिका में शुरू होगा. दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से त्रिनिदाद में शुरू होगा. सीरीज का निर्णायक दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला 100वां टेस्ट मैच होगा. दो टेस्ट के बाद तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला होगी. जबकि दौरे की समाप्ति पांच मैचों की टी20 सीरीज के साथ होगा. आठ मुकाबले वाइट गेंद से खेल जायेंगे जो 27 जुलाई से 13 अगस्त के बीच खेला जाएगा. बारबाडोस में केंसिंग्टन ओवल 27 जुलाई और 29 जुलाई को पहले दो एकदिवसीय मैचों की मेजबानी करेगा.

तीसरा और अंतिम एकदिवसीय मैच त्रिनिदाद में ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में खेला जाएगा, जहां 3 अगस्त को पहला टी20 मैच भी आयोजित होगा. दूसरा और तीसरा टी20 मैच 6 और 8 अगस्त को गुयाना के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. दौरे का समापन फ्लोरिडा के लॉडरहिल में ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम में चौथे और पांचवें टी20ई के साथ होगा. यह दौरा टीम इंडिया के लिए नए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC 2023) और (2023-25) की शुरुआत को झलक देगा.

Advertisement

रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया से डब्ल्यूटीसी फाइनल हार गई थी और अब जीत के साथ नए दौर की शुरुआत करना चाहेगी.

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* WTC Final 2023: धीमी ओवर गति के लिए ICC ने दिया टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, यहां जानें
* विंडीज दौरे पर आईपीएल के दो धुरंधर को टी20 टीम में मिल सकती है जगह, टेस्ट में पुजारा का भविष्य अधर में

Featured Video Of The Day
Jharkhand Assembly Elections में किसकी होगी जीत? नेताओं ने अपने-अपने दावों से बढ़ाई सियासी सरगर्मी
Topics mentioned in this article