IND vs SA : साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, केएल राहुल बने कप्तान

रोहित शर्मा फिट नहीं हैं उनकी जगह केएल राहुल को टीम का कप्तान बनाया गया है, जसप्रीत बुमराह को टीम का उपकप्तान बनाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
IND vs SA  : साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, केएल राहुल बने कप्तान
नई दिल्ली:

भारत के साउथ अफ्रीका (South Africa) दौरे पर वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. टेस्ट सीरीज के बाद भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों का आयोजन होना है. सेलेक्शन कमेटी के प्रमुख चेतन शर्मा (Chetan sharma) ने प्रैस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया का ऐलान किया है. इस सेलेक्शन में सभी की नजरें टीम इंडिया के नए सीमित ओवरों के कप्तान  रोहित शर्मा पर टिकीं थी. वे इस समय बैंगलोर में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में अपनी चोट से उभर रहे थे. जसप्रीत बुमराह को वनडे सीरीज के लिए टीम का उपकप्तान बनाया गया है. 

18 सदस्यों की टीम घोषित की गई है. 

आपको बता दें वैसे तय समय के अनुसार ये सेलेक्शन  पहले टेस्ट के ठीक बाद हो जाना था लेकिन क्योंकि रोहित शर्मा का फिटनेस टेस्ट अभी बाकि था तो इसके लिए चयनकर्ताओं ने पूरा समय लिया है. दरअसल, भारतीय टीम ने हाल ही में साउथ अफ्रीका को उसी के घर में सेंचुरियन टेस्ट में 113 रनों से हराया है. साथ ही 3 टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 19 जनवरी से 3 वनडे की सीरीज भी खेली जाएगी. पहला वनडे 19 जनवरी को दूसरा 21 और फिर दौरे का आखिरी मैच 23 जनवरी को केपटाउन में खेला जाएगा. 

वनडे सीरीज के लिए टीम- केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, पंत, इशान किशन, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज.

Advertisement

हिमाचल ने पहली बार जीती विजय हजारे ट्रॉफी, जानिए विजय हजारे ट्रॉफी का इतिहास

. ​

Featured Video Of The Day
Marathi Language Controversy: बिहार आओ, पटक-पटक कर मारेंगे' राज ठाकरे को निशिकांत दुबे का चैलेंज
Topics mentioned in this article