BCCI का बड़ा फैसला, धर्मशाला में जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों की हुई चांदी, टेस्ट खेलने पर होगी पैसों की बारिश

BCCI Announce Test Cricket Incentive Scheme: बीसीसीआई ने 'टेस्ट क्रिकेट इंसेंटिव स्कीम' लॉन्च की है. इस स्कीम के तहत टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को बंपर फायदा होगा. अगर कोई खिलाड़ी एक सीजन में 75 फीसदी से अधिक टेस्ट मैच खेलता है तो उसे टेस्ट मैच के लिए मिलने वाली फीस के अतिरिक्त 45 लाख रुपये प्रति मैच के हिसाब से मिलेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
भारतीय खिलाड़ियों की हुई चांदी, टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों पर होगी पैसों की बारिश

भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में हुए पांच मैचों की सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले के बाद बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों को एक तोहफा दिया है. बीसीसीआई ने 'टेस्ट क्रिकेट इंसेंटिव स्कीम' लॉन्च की है. इस स्कीम के तहत टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को बंपर फायदा होगा. अगर कोई खिलाड़ी एक सीजन में 75 फीसदी से अधिक टेस्ट मैच खेलता है तो उसे टेस्ट मैच के लिए मिलने वाली फीस के अतिरिक्त 45 लाख रुपये प्रति मैच के हिसाब से मिलेंगे. बोर्ड सचिव जय शाह ने शनिवार को घोषणा इसका ऐलान किया है. बता दें, भारत ने इंग्लैंड को धर्मशाला में सीरीज के आखिरी मुकाबले में पारी और 64 रनों के बड़े अंतर से हराकर, सीरीज 4-1 से अपने नाम की है.

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर यह ऐलान किया कि प्रोत्साहन खिलाड़ियों के लिए 15 लाख रुपये की मौजूदा मैच फीस के अलावा "अतिरिक्त इनाम संरचना" के रूप में काम करेगा. जय शाह ने लिखा,"मुझे सीनियर पुरुषों के लिए 'टेस्ट क्रिकेट प्रोत्साहन योजना' की शुरुआत की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जिसका उद्देश्य हमारे सम्मानित एथलीटों को वित्तीय विकास और स्थिरता प्रदान करना है. 2022-23 सीज़न से शुरू होकर, 'टेस्ट क्रिकेट प्रोत्साहन योजना' टेस्ट मैचों के लिए 15 लाख रुपये की मौजूदा मैच फीस के ऊपर एक अतिरिक्त इनाम संरचना के रूप में काम करेगी."

Advertisement
Advertisement

जय शाह ने इसके साथ ही यह भी बताया है कि किन खिलाड़ियों को इससे फायदा होगा और किसको नहीं. जय शाह ने उदाहरण दिया है कि यह मानते हुए कि एक सीज़न में कम से कम नौ टेस्ट मैच हैं तो ऐसे में 50 प्रतिशत से कम यानि चार से कम मैच खेलने वाले खिलाड़ी इस योजना का फायदा नहीं उठा पाएंगे. इसके अलावा प्लेइंग इलेवन में शामिल खिलाड़ियों को भी इसका फायदा नहीं होगा.

Advertisement

अगर कोई खिलाड़ी 50 प्रतिशत से अधिक यानि 5 या 6 टेस्ट खेलता है तो ऐसे में प्लेइंग इलेवन में शामिल खिलाड़ियों को 30 लाख रुपये प्रति मैच मिलेंगे, जबकि टीम का हिस्सा रहे ऐसे खिलाड़ी जिन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है, उन्हें 15 लाख रुपये मिलेंगे. बता दें, यह पैसा मैच फीस के अतिरिक्त होगा. इसके अलावा अगर कोई खिलाड़ी एक सीजन में 75 फीसदी यानि 7 सात या उससे अधिक मुकाबले खेलता है तो प्लेइंग इलेवन में शामिल खिलाड़ियों को 45 लाख रुपये प्रति मैच मिलेंगे. जबकि प्लेइंग इलेवन से बाहर खिलाड़ियों को 22.5 लाख रुपये मिलेंगे.

Advertisement

बीसीसीआई का यह कदम खेल के सबसे पुराने प्रारूप को संरक्षित करने और महत्व देने के लिए बोर्ड की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. बोर्ड ने बीते कुछ समय में खिलाड़ियों से टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता देने को कहा है. ईशान किशन और श्रेयस अय्यर द्वारा बोर्ड के कहने के बाद भी घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने और आईपीएल को प्राथमिकता देने के बाद बोर्ड ने यह कदम उठाया है. जब 28 फरवरी को बोर्ड ने 2023-24 सीज़न के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया था, उसमें भी बोर्ड ने क्रिकेटरों को घरेलू क्रिकेट में भाग लेने के लिए भी कहा था, जब वे टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं.

यह भी पढ़ें: "एक तेज गेंदबाज 22 साल तक..." सचिन तेंदुलकर ने जेम्स एंडरसन के 700 विकेट लेने पर दिया ये रिएक्शन, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 112 सालों में पहली बार हुआ ऐसा, धर्मशाला में इंग्लैंड को हराकर भारत ने रचा इतिहास

Featured Video Of The Day
Maharshtra और Jharkhand में वोटों की गिनती शुरु | Election Results
Topics mentioned in this article