अबतक फुटबॉल के मैदान में खिलाड़ियों को गोल दागने के बाद अनोखे अंदाज में जश्न मनाते हुए देखा जाता था, लेकिन यह परंपरा अब धीरे-धीरे क्रिकेट के मैदान में भी देखी जानें लगी है. हाल ही में अफ्रीकी दौरे पर 27 वर्षीय भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को विकेट प्राप्त करने के बाद मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के अंदाज में जश्न मनाते हुए देखा गया था. वहीं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) और पूर्व अफ्रीकी दिग्गज स्पिनर इमरान ताहिर (Imran Tahir) का अपना एक अलग ही जश्न मनाने का नैसर्गिक अंदाज था.
क्रिकेट के मैदान में ऐसा ही कुछ अलग अंदाज आज बिग बैश लीग (Big Bash League) में भी देखने को मिला है. दरअसल बीबीएल का 44वां मुकाबला आज पर्थ स्कॉर्चर्स (Perth Scorchers) और मेलबॉर्न स्टार्स (Melbourne Stars) के बीच विक्टोरिया स्थित जीएमएचबीए स्टेडियम (GMHBA Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम को 47 रनों से बड़ी जीत हासिल हुई.
IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया अचानक संन्यास, अब इस टीम के बने कोच
मैच के दौरान बीबीएल में मेलबॉर्न स्टार्स के लिए खेल रहे 28 वर्षीय पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने सफलता प्राप्त करने के बाद अनोखे अंदाज में जश्न मनाया. पाकिस्तानी गेंदबाज ने जैसे ही पर्थ स्कॉर्चर्स के सलामी बल्लेबाज कर्टिस पैटर्सन को अपना शिकार बनाया. उन्होंने हवा में हाथ सेनेटाइज करते हुए अपने जेब से मास्क निकालकर मुंह पर लगा लिया. इस दौरान वहां मौजूद उनके साथी खिलाड़ियों ने उनके इस सेलिब्रेशन स्टाइल का जमकर लुत्फ उठाया.
बात करें बीबीएल के 44वें मुकाबले में रऊफ के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने अपनी टीम के लिए कुल चार ओवर की गेंदबाजी करते हुए 38 रन खर्च कर दो सफलता प्राप्त की. रऊफ ने जिन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया उसमें कर्टिस पैटर्सन के अलावा लॉरी इवांस का नाम शामिल रहा.
ओलिम्पिक कांस्य पदक विजेता बॉक्सर लवलीना रैम्प पर कैटवॉक करती आईं नजर
.