ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने 4 गेंद पर 4 बल्लेबाजों को किया आउट, 'डबल हैट्रिक' लेकर क्रिकेट जगत के उड़ाए होश- Video

Cameron Boyce takes double hat-trick in BBL: BBL में इतिहास रच दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज कैमरून बॉयस (Cameron Boyce) ने सिडनी थंडर के खिलाफ मैच में गजब करते गहुए 4 गेंद पर 4 विकेट लिए.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज का करिश्मा, 4 गेंद पर 4 बल्लेबाजों किया आउट

Cameron Boyce takes double hat-trick in BBL: BBL में इतिहास रच दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज कैमरून बॉयस (Cameron Boyce) ने सिडनी थंडर के खिलाफ मैच में गजब करते गहुए 4 गेंद पर 4 विकेट लिए. ऐसा करते ही बॉयस बीबीएल के इतिहास में 4 गेंद पर 4 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए. मेलबर्न रेनेगेड्स के कैमरून बॉयस ने टी-20 क्रिकेट में 4 गेंद पर 4 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज भी बन गए हैं. उनसे पहले ऐसा कारनामा श्रीलंका लसिथ मलिंगा ने 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान किया था. बता दें कि कैमरून बॉयस बीबीएल में हैट-ट्रीक हासिल करने वाले 7वें गेंदबाज बन गए हैं.

युवा बल्लेबाज को लोगों ने कहा डिविलियर्स का 'डुप्लीकेट', भड़क गए तबरेज शम्सी, बोले- 'उस बच्चे को..'

ऐसे रचा इतिहास
कैमरून बॉयस ने एलेक्स हेल्स, जॉनसन सांगा, एलेक्स रॉस और डेनियल सैम्म को आउट कर 4 गेंद पर 4 विकटे लिए. दरअसल बॉयस ने दो ओवर में अपनी हैट्रिक विकेट पूरी की थी. सबसे पहले सिडनी थंडर के ओवर के 7वे ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने हेल्स को आउट किया. इसके बाद 9वें ओवर में वो फिर से गेंदबाजी करने आए, पहली ही गेंद पर उन्होंने जेसन संघा, दूसरी गेंद पर एलेक्स रॉस, तीसरी गेंद पर डेनियल सैम्स को आउट कर 4 गेंद पर 4 विकेट लेने का अनोखा कारनामा कर दिखाया. 

Advertisement

U19 WC: इंग्लिश बल्लेबाज ने खेला अजीबोगरीब शॉट, देखकर ICC बोला-उसने अभी-अभी क्या किया' Video

बॉयस ने मैच में 4 ओवर में 21 रन देकर 5 विकेट झटके, कैमरून बॉयस की खतरनाक गेंदबाजी के दम पर सिडनी थंडर ने 8 विकेटो के नुकसान पर 170 रन बनाए. सिडनी की ओर से उस्मान ख्वाजा ने 51 गेंद पर 77 रनों की पारी खेली, अपनी पारी में ख्वाजा ने 7 चौके और एक छक्के लगाए. भले ही ख्वाजा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की लेकिन बॉयस ने अपनी गेंदबाजी से महफिल लूट ली. सोशल मीडिया पर फैन्स बॉयस के इस कारनामें को देखकर हैरान और चकित हैं.

Advertisement

अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के लिए लिखा इमोशनल पोस्‍ट .

Featured Video Of The Day
Maharashtra Cabinet Portfolio: महाराष्ट्र में विभागों का बंटवारा, देखें 10 बड़े Updates
Topics mentioned in this article