बाबर आजम 'किंग' नहीं तो 'GOAT' हैं, पाकिस्तानी दिग्गज के बयान से मची सनसनी

Bazid Khan Called Babar Azam The 'GOAT': पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर बाजीद खान ने बाबर आजम की सराहना करते हुए उन्हें 'GOAT' करार दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Babar Azam

Bazid Khan Called Babar Azam The 'GOAT': हाल के दिनों में जरुर बाबर आजम अपने पुराने फॉर्म के लिए जूझ रहे हैं. मगर पास्ट में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को कई मुकाबले जिताए हैं. यही वजह है कि उनका नाम मौजूदा समय के होनहार खिलाड़ियों में गिना जाता है. पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमी उन्हें प्यार से 'किंग' कहकर पुकारते हैं. मगर फ्लॉप प्रदर्शन के बीच कई लोगों ने उनकी आलोचना की है. जिसके बाद उनके निकनेम को लेकर भी ट्रोल किया गया है. ऐसे में वह अब इस नाम से कतराते हुए ही नजर आते हैं. हालांकि, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बाजीद खान ने उनका सपोर्ट किया है. उनका कहना है अगर वह 'किंग नहीं हैं, तो वह GOAT (सर्वकालिक महानतम) हैं.'

पाकिस्तानी खेल पत्रकार फरीद खान ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर बाजीद खान के हवाले से लिखा है, 'अगर बाबर आजम 'किंग' नहीं हैं, तो वह 'GOAT' (सर्वकालिक महानतम) हैं.'

त्रिकोणीय सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं दिखा बाबर आजम का जादू 

हाल ही में संपन्न हुए त्रिकोणीय सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तानी टीम को बाबर आजम से काफी उम्मीदें थी. मगर वह उन उम्मीदों पर कुछ खास नहीं उतर पाए. न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेले गए त्रिकोणीय सीरीज के तीन मुकाबलों में उन्होंने हिस्सा लिया था. जहां 20.66 की औसत से महज 62 रन ही बना पाए.

Advertisement

वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी बाबर आजम लगातार विपक्षी टीमों के सामने रनों के लिए जूझते हुए ही नजर आए थे. प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के कुल तीन मुकाबलों में उन्होंने हिस्सा लिया था. इस बीच दो पारियों में 43.50 की औसत से 87 रन बनाने में कामयाब हुए थे. 

Advertisement

इस दौरान उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 64 रनों का रहा. टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था. जहां उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका हासिल नहीं मिला था.

Advertisement

यह भी पढ़ें- KKR vs RCB: विराट कोहली के लिए खतरा हैं केकेआर के ये 2 स्पिनर, जब-जब हुई टक्कर, तब-तब दिया दर्द

Advertisement
Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav ने गाय और गोशाले के सवाल पर BJP की तरफ उछाल दी लूज बॉल? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article