जो था पाकिस्तान का भविष्य, वही हुआ धराशायी, तो टेंशन में आया पाकिस्तानी दिग्गज

Basit Ali Big Statement: बासित अली ने शाहीन अफरीदी के लगातार गिरते फॉर्म को लेकर चिंता जाहिर की है. उनका मानना है कि शाहीन अफरीदी न्यूजीलैंड दौरे पर पूरी तरह से लय में नजर नहीं थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Basit Ali

Basit Ali Big Statement: पाकिस्तान के युवा तेज तर्रार गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं. मैदान में वह लगातार अपनी पुरानी फॉर्म के लिए जूझ रहे हैं. यही वजह है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों के माथे की लकीरें बढ़ीं हुई हैं. लोग लगातार उनको लेकर अपनी  चिंता जाहिर कर रहे हैं. इसी कड़ी में ग्रीन क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज बासित अली ने भी अपना विचार व्यक्त किया है. उनका कहना है कि वह पूरी तरह से फॉर्म में नहीं दिख रहे हैं.

54 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि शाहीन अफरीदी का फॉर्म साल 2022 में चोटिल के बाद से लगातार डाउन हुआ है. वह न्यूजीलैंड दौरे पर एक-एक विकेट के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं. बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर दिल की बात साझा करते हुए कहा, 'शाहीन शाह अफरीदी पूरी तरह से लय में नहीं थे. घुटने की चोट के बाद शाहीन अफरीदी गेंद को सही जगह पर पिच कराने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.'

न्यूजीलैंड में बुरी तरह से फ्लॉप हुए शाहीन 

मौजूदा समय में पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज जारी है. यहां शुरूआती चारो मुकाबलों में शाहीन पाकिस्तान की टीम का हिस्सा रहे. लोगों को उम्मीद थी वह बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाएंगे. 

Advertisement

मगर यहां पहले, दूसरे और चौथे मुकाबले में एक भी सफलता प्राप्त हासिल नहीं कर पाए. युवा स्टार को केवल तीसरे मुकाबले में ही दो विकेट हाथ लगी. बाकी के अन्य मौकों पर वह विकेट के लिए तरसते हुए ही नजर आए. इस दौरान वह काफी महंगे भी रहे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- VIDEO: फिर लौटे स्पीड के सौदागर Shoaib Akhtar, इस बार गेंद नहीं बल्कि इस चीज से लोगों के दिलों में पैदा किया खौफ

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top News March 31: Eid-ul-Fitr 2025 | Myanmar Earthquake Updates | Vodaphone News | CM Yogi
Topics mentioned in this article