बासिक अली ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी भारतीय टीम, इन खिलाड़ियों को जगह देखकर चौंकाया

Basit Ali Picks India Squad for Champions Trophy 2025, पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बासित अली ने भी भारत की संभावित टीम का ऐलान किया है. अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए बासित अली ने 15 भारतीय खिलाड़ियों का चुनाव किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Basit Ali on India Squad for Champions Trophy 2025

Basit Ali Picks India Squad for Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अभी भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन पूर्व दिग्गज अपनी तरफ से संभावित खिलाड़ियों का चुनाव कर रहे हैं जिन्हें चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में शामिल किया जा सकता है. ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बासित अली ने भी भारत की संभावित टीम का ऐलान किया है. अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए बासित अली ने 15 भारतीय खिलाड़ियों का चुनाव किया है जिन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है. पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज ने ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल का चुनाव किया है. (India Squad for Champions Trophy by Basit Ali)

वहीं, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा कि, मुझे लगता है कि केएल राहुल का टीम में होना मुश्किल है. लेकिन मेरे नजर में रोहित और जायसवाल बतौर ओपनर चैंपियंस ट्रॉफी की टीम का हिस्सा होंगे. इसके अलावा बासित अली ने नंबर तीन पर विराट कोहली और नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर को जगह दी है. इसके बाद ऋषभ पंत को विकेटकीपर के तौर पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने चुनाव किया है. ऑलराउंडर के तौर पर Basit Ali ने  नीतीश रेड्डी, हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा का चुनाव किया है, बासित अली को भरोसा है कि चयनकर्ता नीतीश कुमार रेड्डी को मौका मिलेगा.'

 वहीं, स्पिनर के तौर पर बासित अली ने कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को टीम में रखने की वकालत की है. तेज गेंदबाज के तौर पर पूर्व दिग्गज ने उम्मीद की है कि शमी, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और मोहम्मद सिराज को टीम में मौका मिलेगा. 

बासित अली ने चुनी भारतीय संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, नीतीश रेड्डी, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदाप यादव, रविंद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill पर Sonia Gandhi का बयान, 'सरकार बिल को जबरदस्ती पास करवा रही है'