''कौन बनेगा रोहित शर्मा, कौन बनेगा यशस्वी जायसवाल?'', बासित अली ने बताया पाकिस्तान को क्या मिल गया

Basit Ali gave Big Statement on Kamran Ghulam: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने उस सवाल का जवाब दिया है जो उन्होंने अपने पिछले वीडियो में किया था. पाकिस्तान को उसका स्टार मिल गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बासित अली

Basit Ali gave Big Statement on Kamran Ghulam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने बड़ा बयान दिया है. पड़ोसी देश की टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड के साथ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में आमने-सामने है. टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला 15 अक्टूबर से मुल्तान में खेला जा रहा है. जहां पाकिस्तान के लिए डेब्यू टेस्ट मैच में ही शतक जड़ते हुए कामरान गुलाम ने सबको अपना दीवाना बना दिया है. 29 वर्षीय बल्लेबाज की उम्दा बल्लेबाजी से हर कोई खुश है. ने भी उनकी खूब सराहना की है. यही नहीं उन्होंने तो यह भी कह दिया है कि पाकिस्तान को रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल जैसा टैलेंटेड बल्लेबाज मिला गया है. 

53 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा है, ''कल (15 अक्टूबर 2024) आपको वीडियो में कहा था कि कौन बनेगा रोहित शर्मा कौन बनेगा जायसवाल. तो आज बना कामरान गुलाम. उन्होंने फील्डर आगे रखे हुए थे, लेकिन उसने दिलेरी दिखाते हुए आगे निकल निकलकर खूब शॉट लगाए. तेज गेंदबाजों को भी उसने मारा. क्योंकि उसके पास डोमेस्टिक का तजुर्बा है. 16 सेंचुरियां करके टेस्ट मैच खेला है. डरा नहीं वह आउट होने से यह सबसे अच्छी चीज थी.''

बता दें अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही शतक जमाते हुए कामरान गुलाम ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है. हर कोई उनकी जमकर प्रशंसा कर रहा है. बीते कल वह पाकिस्तान के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 224 गेंदों का सामना करने में कामयाब रहे. इस बीच 52.68 की स्ट्राइक रेट से 118 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 1 बेहतरीन छक्का निकला. 

Advertisement

दूसरे टेस्ट मुकाबले में ग्रीन टीम पहले दिन की समाप्ति तक 5 विकेट के नुकसान पर 259 रन बनाने में कामयाब हुई है. विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 89 गेंद में 37 और आगा सलमान 19 गेंद में 5 रन बनाकर नाबाद है. आउट होने वाले खिलाड़ी अब्दुल्ला शफीक (07), सईम अय्यूब (77), कैप्टन शान मसूद (03), कामरान गुलाम (118) और सऊद शकील (04) हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Sanju Samson: संजू सैमसन की तो निकल पड़ी गाड़ी, आला कमान से मिला है खास मैसेज

Featured Video Of The Day
Nayab Saini के हाथों में ही रहेगी Haryana की कमान, Governor से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया
Topics mentioned in this article