शादी करने से बाबर आजम का लौट आएगा फॉर्म? जानें किसने दी यह अनोखी सलाह

Basit Ali Advice to Babar Azam: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने बाबर आजम को शादी का सुझाव दिया है. उनका मानना है कि यह कदम उनके जीवन में परिवर्तनकारी साबित हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Babar Azam

Former Pakistani Cricketer Basit Ali Advice to Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर बासित अली ने स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को अनोखी सलाह दी है. दरअसल, मौजूदा समय में बाबर आजम का फॉर्म डगमगाया हुआ है. जिसपर हर कोई उनकी आलोचना कर रहा है. ऐसे में बासित अली ने अपने विचार साझा करते हुए उन्हें शादी करने का सुझाव दिया है. 

53 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने अपने यूट्यूब चैनल पर चर्चा के दौरान कहा, ''मैं समझ सकता हूं जब कोई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा होता है तो उसे कैसा महसूस होता है. मैं बाबर आजम के माता-पिता से अनुरोध करता हूं कि वे उसकी शादी करा दें.''

बासित अली का मानना है कि बाबर आजम के जीवन में यह कदम परिवर्तनकारी साबित हो सकता है. शादी के बाद उन्हें भावनात्मक रूप से मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा, ''एक बड़े भाई की तरह मैं उससे कहना चाहता हूं. शादी कर ले भाई, अब उम्र ज्यादा हो गई है तेरी.''

बांग्लादेश के खिलाफ बुरी तरह से फ्लॉप हुए थे बाबर आजम 

हाल ही में बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया था. यहां दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई. जहां मेजबान टीम को 2-0 से शिकस्त का सामना करना. 

सीरीज के दौरान ग्रीन टीम को आपने सबसे अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम से काफी उम्मीदें थी. मगर वह इन उम्मीदों पर कुछ खास खरे नहीं उतर पाए. 

सीरीज के दौरान उन्होंने अपनी टीम की तरफ से दोनों मुकाबलों में शिरकत की. इस बीच 4 पारियों में वह केवल 64 रन ही बना सके. जो उनकी मौजूदा छवि के मुताबिक बिल्कुल सही नहीं कहा जाएगा.

Advertisement

बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में बाबर आजम का प्रदर्शन 

पहला टेस्ट:

पहली पारी में डक पर आउट हुए, जबकि दूसरी पारी में केवल 22 रन बनाने में कामयाब रहे. 

दूसरा टेस्ट:

दूसरे टेस्ट की पहली पारी में बाबर 31, जबकि दूसरी पारी में 11 रन बनाने में कामयाब रहे. 

यह भी पढ़ें- '18 साल में हुआ पहली बार', जानें कौन है वह अनजान गेंदबाज, जिसने रच दिया इतिहास

Featured Video Of The Day
IPL 2025 Match Today: पंजाब ने चेन्नई को 18 रनों से हराया! प्रियांश आर्य के शानदार शतक ने रचा इतिहास
Topics mentioned in this article