Basit Ali on Yashasvi Jaiswal: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अबतक यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) कोई खाल धमाका नहीं कर पाए हैं. यशस्वी जायसवाल की खराब फॉर्म राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए परेशानी का सबब बन रही है. 5 मैचों में उन्होंने 21.4 की औसत से सिर्फ 107 रन बनाए हैं. उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ एकमात्र अर्धशतक लगाया. गुजरात टाइटन्स के खिलाफ जल्दी आउट होने के बाद उनकी फॉर्म पर सवाल उठने लगे. उनके खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ( Basit Ali) ने उन पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का उदाहरण देकर चेतावनी दी है.
बासित अली ने जायसवाल को लेकर बात की और कहा, "उनका पेट भर गया है.. जायसवाल क्रिकेट पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. यह मेरा खुला संदेश है. यह गलती मत करो, क्रिकेट तुम्हें बहुत रुला सकता है. पृथ्वी शॉ को देखो. क्रिकेट से प्यार करो और उस जुनून को वापस लाओ, वह अब कहीं नहीं दिखता. पिछले साल की तुलना में इस साल तुम जीरो खेल रहे हो."
बता दें कि आईपीएल में जायसवाल (Yashasvi Jaiswal in IPL) ने अबतक 58 मैच खेले है और इस दौरान 1714 रन बनाने में सफल रहे हैं. जायसवाल ने 2024 के आईपीएल सीजन में 16 मैच खेलकर 435 रन बनाए थे. पिछले सीजन में जायसवाल ने शानदार परफॉर्मेंस किया था. इस बार जायसवाल रन नहीं बना पा रहे हैं जिससे फैन्स यकीनन हैरान हैं. वहीं, पिछले सीजन में जायसवाल के बल्ले से एक शतक भी निकले थे.
दूसरी ओर इस सीजन साई सुदर्शन शानदार खेल दिखा रहे हैं और लगातार रन बना रहे हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने आईपीएल 2025 में अबतक 5 मैचों में 273 रन बनाए. वह ऑरेंज कैप की लिस्ट में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं.