24 साल के बांग्लादेशी बल्लेबाज ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट में रचा इतिहास

Najmul Hossain Shanto Record: बांग्‍लादेश के युवा बल्‍लेबाज नजमुल हुसैन शांतो ने अफगानिस्तान (BAN vs AFG one of test) के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मैच के दौरन अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक लगाया और 175 गेंद पर 146 रन बनाकर आउट हुए.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
24 साल के बल्लेबाज ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

Najmul Hossain Shanto Record: बांग्‍लादेश के युवा बल्‍लेबाज नजमुल हुसैन शांतो ने अफगानिस्तान (BAN vs AFG one of test) के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मैच के दौरन अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक लगाया और 175 गेंद पर 146 रन बनाकर आउट हुए. बता दें कि नजमुल हुसैन शांतो ने अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाकर एक खास रिकॉर्ड भी बना दिया है. नजमुल शांतो अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. टेस्ट में इससे पहले अफगानिस्तान के खिलाफ 5 बल्लेबाजों ने शतक लगाया है लेकिन सभी की उम्र 30 या उससे से ज्यादा रही है. लेकिन अब हुसैन शांतो ने 24 साल और 293 दिन की उम्र में शतक लगाकर विश्व रिकॉर्ड बना दिया है.

 "कोई मुझे बताएगा क्यों..", इस खिलाड़ी को नहीं मिली साउथ जोन की टीम में जगह, भड़क उठे दिनेश कार्तिक

नजमुल हुसैन शांतो  ने अपनी 146 रन की पारी में 23 चौके और 2 छक्के उड़ाए हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ नजमुल हुसैन शांतो और महमूदुल हसन जॉय ने दूसरे विकेट के लिए 212 रनों की साझेदारी की जो एक रिकॉर्ड है.

अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट में शतक लगाने वाले बल्लेबाज
मुरली विजय- 35 साल (लगभग), 2018
शिखर धवन- 32 साल (लगभग) 2018
शमर ब्रूक्स- 30 साल (लगभग), 2019/20
सीन विलियमसन- 34 साल (लगभग), 2020/21    
सीन विलियमसन- 34 साल  (लगभग), 2020/21   

Advertisement

दरअसल, टेस्ट में दूसरे विकेट के लिए बांग्लादेश की ओर से की गई यह दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. वहीं, साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में इमरुल कायेस और शमसुर रहमान नवे मिलकर दूसरे विकेट के लिए  232 रनों की साझेदारी की थी, जो टेस्ट में बांग्लादेश की ओर से दूसरे विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है. 

Advertisement

टेस्ट मैच में इसके अलावा अफगानिस्तानी गेंदबाज निजत मसूद (Nijat Masood) ने ऐतिहासिक कमाल कर दिखाया. बता दें कि निजत का यह डेब्यू टेस्ट मैच है. ऐसे में जब पहली बार टेस्ट मैच में गेंदबाजी करने आए तो निजत ने अपनी पहली ही गेंद पर बैटर को आउट कर इतिहास रचा. 

Advertisement

निजत मसूद अफगानिस्तान की ओर से टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में डेब्यू टेस्ट की पहली गेंद पर विकेट हासिल करने वाले पहले अफगानिस्तानी गेंदबाज बन गए हैं. वहीं, साल 1990 के बाद से टेस्ट में ऐसा कमाल करने वाले आठवें गेंदबाज बनने का गौरव हासिल कर लिया है. इसके अलावा निजत मसूद विश्व क्रिकेट के ऐसे 22वें गेंदबाज भी बने हैं जिन्होंने डेब्यू टेस्ट मैच की पहली गेंद पर विकेट चटकाने का अनोखा कमाल कर दिखाया है. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* WTC 2023-25: भारतीय टीम के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इन टीमों से होगा मुकाबला, जानिए पूरी डिटेल्स
* VIDEO: ऋषभ पंत ने कुछ इस अंदाज में दिया अपना फिटनेस अपडेट, फैंस ने ऐसे किया खुशियों का इज़हार

Featured Video Of The Day
IIT Wale Baba Interview: क्या है Abhay Singh की असली कहानी? | Maha Kumbh 2025 | NDTV Exclusive