बांग्लादेश के दिग्गज क्रिकेटर ने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, वर्ल्ड कप में लगा चुका है तीन शतक

Mahmudullah Retires from Internation Cricket: बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज महमूदुल्लाह ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mahmudullah:

Mahmudullah announced retirement: बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज महमूदुल्लाह ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया.  वर्ष 2021 में टेस्ट और 2024 में टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लेने की घोषणा करने वाले 39 वर्षीय महमूदुल्लाह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के लिए सोशल मीडिया पोस्ट का सहारा लिया.

महमुदुल्लाह ने इससे पहले बोर्ड से फरवरी 2025 के बाद केंद्रीय अनुबंध के लिए उन पर विचार नहीं करने का अनुरोध किया था. सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने लिखा,"मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है." उन्होंने आगे कहा,"मैं अपने सभी साथियों, कोचों और विशेष रूप से अपने फैंस को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया है. मेरे माता-पिता, मेरे ससुराल वालों, विशेष रूप से मेरे ससुर और सबसे महत्वपूर्ण मेरे भाई इमदाद उल्लाह को बहुत-बहुत धन्यवाद, जो बचपन से ही मेरे कोच और गुरु के रूप में लगातार मेरे साथ रहे हैं."

महमूदुल्लाह 36.46 की औसत से 5689 रन बनाकर बांग्लादेश के लिए वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने चार शतक भी जड़े हैं जो सभी आईसीसी टूर्नामेंट में बने हैं. उन्होंने 2015 विश्व कप में लगातार दो शतक, 2017 चैंपियन्स ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक शतक और 2023 वनडे विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना चौथा शतक जड़ा था.

Advertisement

महमूदुल्लाह ने अपने 17 साल के करियर में 239 वनडे, 50 टेस्ट और 141 टी20 मैच खेले. महमूदुल्लाह ने 2007 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया और शुरुआत में निचले क्रम के ऑलराउंडर के रूप में खेले. विश्व कप 2011 में एक महत्वपूर्ण मोड़ तब आया जब उन्होंने बांग्लादेश को इंग्लैंड पर शानदार जीत दिलाई.

Advertisement

बाद में वह मध्यक्रम के एक महत्वपूर्ण बल्लेबाज बन गए और उन्होंने कई यादगार पारियां खेलीं जिसमें 2017 चैंपियन्स ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ शाकिब अल हसन के साथ उनकी ऐतिहासिक 223 रन की साझेदारी भी शामिल है.

Advertisement

महमूदुल्लाह के संन्यास से बांग्लादेश की स्वर्णिम पीढ़ी का अंत हो गया है जिसमें तमीम इकबाल, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम और मशरेफ मुर्तजा शामिल थे. वह बांग्लादेश के एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने तीन वनडे विश्व कप शतक बनाए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2025: टूटे पैर के साथ राजस्थान रॉयल्स से जुड़े राहुल द्रविड़, इस टूर्नामेंट में खेलने के दौरान लगी थी चोट

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: 2027 वनडे में खेलेंगे रोहित शर्मा ! फिटनेस को लेकर भारतीय कप्तान इस खास व्यक्ति से साथ करेंगे काम, रिपोर्ट में हुआ ये दावा

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack | 5 लाख से ऊपर लड़कियां... भारत में आतंकवाद का नया चेहरा- Nishikant Dubey
Topics mentioned in this article